Sourav Ganguly Upset With Rohit Sharma s Test Form says India need him to perform in the red ball रोहित शर्मा की इस बात से परेशान हैं सौरव गांगुली, बोले- टीम इंडिया को जरूरत है कि वे..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sourav Ganguly Upset With Rohit Sharma s Test Form says India need him to perform in the red ball

रोहित शर्मा की इस बात से परेशान हैं सौरव गांगुली, बोले- टीम इंडिया को जरूरत है कि वे...

  • कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्म से सौरव गांगुली परेशान हैं और उन्होंने कहा है कि भारत को लाल गेंद से उनके प्रदर्शन की जरूरत है। इंग्लैंड के दौरे पर जून में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोहित के लिए अहम है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा की इस बात से परेशान हैं सौरव गांगुली, बोले- टीम इंडिया को जरूरत है कि वे...

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के चेयरमैन रहे सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म को लेकर बयान दिया है। सौरव गांगुली ने कहा है कि पिछले चार-पांच सालों से रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्म उन्हें हैरान कर रहा है। दादा का दावा है कि वह इस समयावधि में जिस तरह खेले हैं, उससे कहीं बेहतर खेल सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की फॉर्म ही नहीं, बल्कि कप्तानी भी इन दिनों सवालों के घेरे में है। इंडिया ने पिछले 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं। इन मैचों में रोहित 8 में खेले हैं और एक बार भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं।

गांगुली ने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म को लेकर चिंता जताई। गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए कहा, "पिछले 4-5 सालों में लाल गेंद वाले क्रिकेट में उनके फॉर्म ने मुझे हैरान कर दिया है। उनके कद और क्षमता वाला खिलाड़ी, उन्होंने जो किया है, उससे कहीं बेहतर कर सकता है। उन्हें अपनी सोच पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि हमें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं और यह एक और कठिन सीरीज होने वाली है।" रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा इंग्लैंड के दौरे पर भी टीम के कप्तान हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान को मिल रही हार पर हार, न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता दूसरा T20 मैच

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने आगे कहा, "ठीक वैसे ही जैसे ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। गेंद सीम करेगी, स्विंग करेगी। भारत को लाल गेंद में उनके प्रदर्शन की जरूरत है, लेकिन सफेद गेंद में वह अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।" चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने रोहित शर्मा की चमक में चार चांद लगा दिए हैं। वे दो आईसीसी टूर्नामेंट पिछले एक साल से भी कम समय में जीत चुके हैं। ऐसे में अगर वह कप्तान के रूप में इंग्लैंड जाते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। हालांकि, अभी चीफ सिलेक्टर को इस पर फैसला लेना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |