Chetan Sakariya ties knot with Meghna Jambucha Jaydev Unadkat Congratulate him भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने की शादी, जयदेव उनादकट बोले- यह आपके जीवन का महत्वपूर्ण स्पेल होगा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chetan Sakariya ties knot with Meghna Jambucha Jaydev Unadkat Congratulate him

भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने की शादी, जयदेव उनादकट बोले- यह आपके जीवन का महत्वपूर्ण स्पेल होगा

भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनको बधाई देते हुए भारतीय पेसर जयदेव उनादकट ने कहा है कि यह आपके जीवन का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण स्पेल होगा। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 July 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने की शादी, जयदेव उनादकट बोले- यह आपके जीवन का महत्वपूर्ण स्पेल होगा

भारतीय तेज गेंदबाज चेतन सकारिया मेघना जामबूचा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस बात की जानकारी भारत के ही एक और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने दी है। जयदेव उनादकट ने दोनों की शादी की एक तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें वे खुद भी नजर आ रहे हैं। चेतन सकारिया ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी और अब जुलाई में शादी की है। उनादकट ने सकारिया को इस नई की पारी बधाई देते हुए कहा है कि ये आपके जीवन का सबसे लंबा और महत्वपूर्ण स्पेल होगा। 

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "प्रिय चेतन, आपके करियर की शुरुआत से ही मैंने आपको कुछ बेहतरीन स्पेल डालते और मैच जीतते देखा है, लेकिन यह निस्संदेह आपके जीवन का सबसे लंबा और सबसे महत्वपूर्ण स्पेल होगा! मैं आप दोनों के लिए खुशियों से भरी संगति की कामना करता हूं।" मेघना जामबूचा के साथ 5 दिसंबर 2023 को सकारिया ने सगाई की थी। खुद ही उन्होंने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए चेतन सकारिया ने आईपीएल में डेब्यू किया था और वे फिर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने में सफल हुए थे। चेतन सकारिया को श्रीलंका के दौरे पर साल 2021 में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, अभी तक वे सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं। एक वनडे मैच में उनको दो विकेट मिले थे, जबकि दो टी20 मैचों में उनको सिर्फ एक विकेट मिला। 

इतना ही नहीं, वे चोट के कारण काफी समय से टीम से अंदर-बाहर हो रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी वे एक भी मैच नहीं खेल पाए थे और पिछले साल जुलाई में दलीप ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उनको चोट लग गई थी। एक सफल तेज गेंदबाज वही बन सकता है, जो ज्यादा चोटिल ना हो, लेकिन चेतन सकारिया अपने छोटे से करियर में कई बार चोटों का सामना करते हुए मैदान से दूर रहे हैं। 

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |