Varun Chakravarthy destroyed Stigma of Dubai after taking 5 wicket haul magic of Mystery Spin worked after 4 years वरुण चक्रवर्ती ने पंजा मारकर दुबई के कलंक को धोया, 4 साल बाद चला 'मिस्ट्री स्पिन' का जादू, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Varun Chakravarthy destroyed Stigma of Dubai after taking 5 wicket haul magic of Mystery Spin worked after 4 years

वरुण चक्रवर्ती ने पंजा मारकर दुबई के कलंक को धोया, 4 साल बाद चला 'मिस्ट्री स्पिन' का जादू

  • वरुण चक्रवर्ती ने पंजा मारकर दुबई के तिलिस्म को ध्वस्त कर दिया। वे तीन मैचों में इस मैदान पर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन अब एक ही मैच में पांच विकेट उन्होंने निकाले और 4 साल बाद मिस्ट्री स्पिन का जादू यहां चला।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
वरुण चक्रवर्ती ने पंजा मारकर दुबई के कलंक को धोया, 4 साल बाद चला 'मिस्ट्री स्पिन' का जादू

वरुण चक्रवर्ती 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वे पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। इससे पहले उनको लेकर तमाम बातें हुईं। उस समय टीम इंडिया के हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने इस मिस्ट्री स्पिनर की जमकर तारीफ की थी। हालांकि,पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और फिर स्कॉटलैंड के खिलाफ वे लगातार तीन मैचों में दुबई में एक विकेट तक नहीं निकाल पाए थे। इस बात को चार साल बीत चुके हैं और अब उनकी इसी मिस्ट्री स्पिन का जादू दुबई में चला और अपने पुराने कलंक को उन्होंने धुल दिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जब वरुण चक्रवर्ती को विकेट नहीं मिला तो सभी ने माना कि जब किसी को भी उस मैच में विकेट नहीं मिला तो फिर वरुण चक्रवर्ती को ही क्यों दोष देना। हालांकि, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ वे विकेटलेस रहे तो उनकी प्रतिभा पर सवाल खड़े हुए। इसके बाद वे स्कॉटलैंड के खिलाफ भी विकेट नहीं चटका पाए तो फिर मिस्ट्री स्पिनर की जमकर आलोचना भी हुई। यही वजह रही कि वे तीन साल तक भारतीय टीम से दूर रहे और दमदार वापसी की।

ये भी पढ़ें:300वें ODI में विराट ने क्यों छूए 'बापू' के पैर, नजारा देख हर कोई हो गया लोट-पोट

अब वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद वनडे क्रिकेट के लिए भी अपने पैर जमा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे सीरीज में वे एक मैच में एक विकेट निकाल पाए थे, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको मौका मिला और वे 5 विकेट निकालने में सफल रहे। इसी के साथ वे पहले स्पिनर बन गए, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में 5 विकेट निकाले। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे वनडे मैच में ही पांच विकेट लिए हैं - जो किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अपने वनडे करियर में सबसे पहले विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इससे पहले सबसे पहले विकेट स्टुअर्ट बिन्नी ने लिए थे, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में अपने तीसरे वनडे में 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे।