Venkatesh Iyer wants to win matches for KKR says Whether I am paid Rs 23 crore or 20 Lakhs चाहे मुझे 23 करोड़ रुपये मिलें या...KKR के लिए इस काम को अंजाम देते रहेंगे वेंकटेश अय्यर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Venkatesh Iyer wants to win matches for KKR says Whether I am paid Rs 23 crore or 20 Lakhs

चाहे मुझे 23 करोड़ रुपये मिलें या...KKR के लिए इस काम को अंजाम देते रहेंगे वेंकटेश अय्यर

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर ने कहा है कि वह अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहते हैं। इसके लिए चाहे उन्हें 23 करोड़ रुपये दिए जाएं या 20 लाख रुपये।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
चाहे मुझे 23 करोड़ रुपये मिलें या...KKR के लिए इस काम को अंजाम देते रहेंगे वेंकटेश अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था। हालांकि, उनके लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में खर्च कर दिए। इस प्राइस पर आने वाले वेंकटेश अय्यर पहले तीन मैचों में फेल हुए तो उनके प्राइस टैग पर सवाल उठे। हालांकि, चौथे मैच में उन्होंने दमदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अब अगले मैच से पहले वेंकटेश अय्यर ने कहा है कि उनको 23 करोड़ रुपये मिलें या 20 लाख रुपये, वह केकेआर को जीत दिलाने की ही कोशिश करेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद लगा कि जैसे उन पर से 23 करोड़ रुपये के प्राइस टैग वाला दबाव हट गया है। वेंकटेश अय्यर ने जियोहॉटस्टार के एक स्पेशल शो में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर रहा हूं। मैं एक व्यावहारिक व्यक्ति हूं। मुझे पता है कि दबाव है और कीमत और उन सभी चीजों के बारे में बहुत सारी बातें होती हैं, लेकिन साथ ही बात यह भी है कि यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। मेरे नियंत्रण में जो है वह है टीम को जीतने में मदद करने के लिए मैं जो प्रयास करता हूं, और यह स्थिर रहता है चाहे मुझे 23 करोड़ रुपये दिए जाएं या 20 लाख रुपये।"

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड की वनडे और T20 टीम के नए कप्तान का ऐलान, जोस बटलर का युग हुआ समाप्त

उन्होंने आगे कहा, "एक बार जब टूर्नामेंट शुरू हो जाता है तो मेरा एकमात्र लक्ष्य यही होता है कि हर तरह से योगदान देना, ना केवल बल्ले और गेंद से, बल्कि अपनी नई नेतृत्व भूमिका में भी। बाकी सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा।" वेंकटेश अय्यर पिछले कई साल इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने भी पूरा भरोसा उन पर जताया। टीम कॉम्बिनेशन के कारण केकेआर ने शायद उनको रिटेन नहीं किया, लेकिन ऑक्शन में उनके लिए तिजोरी खोल दी थी। इस भरोसे पर वे अब चौथे मैच में खरे उतरे हैं।