वॉशिंगटन सुंदर के कहर से लेकर रोहित शर्मा के शर्मनाक रिकॉर्ड तक…IND vs NZ टेस्ट के पहले दिन की 5 बड़ी बातें
- वॉशिंगटन सुंदर की अतिसुंदर गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले दिन न्यूजीलैंड को 259 रनों पर समेटा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने भी 16 के स्कोर पर 1 विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवाया।

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र के अर्धशतकों की मदद से 259 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लेकर कीवी टीम को जल्द समेटने का काम किया, वहीं बचे तीन विकेट आर अश्विन के खाते में आए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 11 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें 1 विकेट खोकर टीम इंडिया ने 16 रन बनाए। यह विकेट कप्तान रोहित शर्मा का था, जिन्हें कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शून्य पर आउट किया। दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर मौजूद हैं। आईए एक नजर डालते हैं पहले दिन की 5 बड़ी बातों पर-
रोहित शर्मा ने प्लेइंग XI में किए 3 बदलाव
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टॉम लैथम को टीम में एक बदलाव मैट हैनरी के चोटिल होने की वजह से करना पड़ा। उनकी जगह मिचेल सेंटनर प्लेइंग XI में आए। वहीं रोहित शर्मा ने एक-दो नहीं बल्कि अपनी प्लेइंग XI में 3-3 बदलाव किए। केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को ड्रॉप कर भारतीय कप्तान ने शुभमन गिल, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी। एक साथ तीन बदलाव करने की वजह से कप्तान टॉस के दौरान चर्चा में रहे।
न्यूजीलैंड के लिए चमके कॉन्वे-रचिन
बेंगलुरु टेस्ट की तरह पुणे में भी न्यूजीलैंड के लिए दो खब्बे बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र चमके। कॉन्वे ने पारी का आगाज करते हुए 76 रनों की पारी खेली, वहीं रचिन रविंद्र ने शानदार 65 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सिर्फ एक ही कीवी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा, वो थे मिचेल सेंटनर, जिन्होंने 8वें नंबर पर आकर 33 रन बनाए और टीम को 259 के स्कोर तक पहुंचाया।
रोहित का मास्टरप्लान आया काम (सुंदर को लाना)
बेंगलुरु टेस्ट के बाद जब टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया तो उसमें वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई। सुंदर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा था। मगर हर किसी को लग रहा था कि अगर कुलदीप यादव बाहर होते हैं तो अक्षर पटेल को पहले टीम में मौका मिलेगा। मगर रोहित शर्मा ने ऐसा नहीं किया। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सीधा सुंदर को मौका दिया और इस खिलाड़ी ने अतिसुंदर काम कर दिखाया।
अश्विन-सुंदर ने न्यूजीलैंड को समेटा
न्यूजीलैंड की पारी को समेटने की शुरुआत आर अश्विन ने की थी। अपने पहले ही ओवर में उन्होंने कीवी कप्तान को शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने विल यंग को आउट कर डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। वहीं तीसरे विकेट के रूप में उन्होंने खतरनाक दिख रहे डेवोन कॉन्वे को आउट किया। पहले तीन विकेट अश्विन ने लिए, मगर जैसे ही वॉशिंगटन सुंदर अटैक पर आए तो बाकी गेंदबाजों के हाथ कुछ नहीं लगा। लगभग 4 साल बाद टीम में वापसी कर रहे सुंदर ने पहली ही पारी में 7 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। यह वॉशिंगटन सुंदर के करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है। बता दें, इन 7 विकेट में सुंदर ने 5 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है।
टिम साउदी ने किया भारतीय कप्तान का शिकार
दिन का खेल खत्म होते-होते न्यूजीलैंड को एकमात्र मगर बड़ी सफलता कप्तान रोहित शर्मा के रूप में मिली। हिटमैन को पूर्व कीवी कप्तान टिम साउदी ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इंटरनेशनल क्रिकेट में साउदी ने 14वीं बार रोहित शर्मा का शिकार किया। वहीं भारतीय कप्तान का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 34वां डक था। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से 6ठे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है।