कोहली इतने साल में तोड़ देंगे 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड...वसीम जाफर ने की हैरतअंगेज भविष्यवाणी
- वसीम जाफर ने विराट कोहली को लेकर हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है। जाफर का मानना है कि कोहली तीन-चार साल और खेलकर 100 सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुंबई के धुरंधर वसीम जाफर का मानना है कि विराट कोहली अगले तीन चार साल और खेल सकते हैं और सचिन तेंदुलकर का 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। 36 वर्ष के कोहली ने दुबई में चैपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में पाकिस्तान पर छह विकेट से मिली जीत में अपना 82वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। इससे पहले वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।
जाफर ने इंडिया कारपोरेट टी20 बैश के लांच के मौके पर कहा, ''एक क्रिकेट प्रेमी के तौर पर आप विराट को ज्यादा से ज्यादा खेलते देखना चाहते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वह जिस तरह खेल रहा था, कोई नहीं चाहता था कि वह आउट हो। वह रन बनाता है तो सभी को खुशी होती है और मुझे यकीन है कि सभी चाहते हैं कि वह तीन चार साल और खेलकर सारे रिकॉर्ड तोड़े।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वह शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। जब सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक बनाए तो लगा था कि इसे कोई नहीं तोड़ सकेगा लेकिन 2010 से जिस तरह से विराट ने रन बनाए हैं तो लगता है कि वह इस असंभव को संभव कर सकता है। अगर विराट रिकॉर्ड तोड़ता है तो सचिन तेंदुलकर को बहुत खुशी होगी।’’ जाफर लीग की समिति के सदस्य हैं।
उन्होंने शुभमन गिल की भी तारीफ की लेकिन कहा कि कोहली से तुलना करना उसके साथ ज्यादती होगी। लीग के ब्रांड दूत दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने कहा, ‘‘कोहली की फिटनेस और रनों की भूख को देखते हुए लगता है कि वह चार साल और खेल सकता है। वह एबी डिविलियर्स के समान है हालांकि एबी ने जल्दी संन्यास ले लिया लेकिन उसकी फिटनेस और रनों की भूख कमाल की थी।’’
उन्होंने गिल के बारे में कहा, ‘‘शुभमन विशेष प्रतिभा है और तकनीकी तौर पर बहुत अच्छा है। मुझे लगता है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी का दावेदार है लेकिन दक्षिण अफ्रीका भी फॉर्म में है। आईसीसी टूर्नामेंटों में उसका इतिहास मुझे पता है लेकिन गलती से सबक लेकर जीत सकती है। हो सकता है कि फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो।’’