Aamir Khan Sister Nikhat Khan REACTS On Brother Relationship With Gauri Spratt Know What She Said आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्ते पर बोली एक्टर की बहन, कहा- 'मुझे उन दोनों के लिए...', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Sister Nikhat Khan REACTS On Brother Relationship With Gauri Spratt Know What She Said

आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्ते पर बोली एक्टर की बहन, कहा- 'मुझे उन दोनों के लिए...'

  • आमिर ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले यानी कल पैपराजी को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट से मिलवाया। गौरी की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ऐसे में अब आमिर की बहन ने एक्टर और गौरी के रिश्ते पर रिएक्ट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्ते पर बोली एक्टर की बहन, कहा- 'मुझे उन दोनों के लिए...'

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इंडस्ट्री के इन उन स्टार्स में से हैं, जो प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। आज यानी 14 फरवरी को आमिर अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आमिर के फैंस उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं। तो वहीं, उम्र के इस पड़ाव में आमिर को तीसरी बार एक बार फिर से प्यार मिल गया है। आमिर ने अपने जन्मदिन के एक दिन पहले यानी कल पैपराजी को अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट से मिलवाया। गौरी की एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। ऐसे में अब आमिर की बहन ने एक्टर और गौरी के रिश्ते पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं क्या कहा?

आमिर और गौरी के रिश्ते पर बोलीं उनकी बहन

आमिर खान बीते काफी वक्त से गौरी स्प्रेट संग डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने जन्मदिन पर गौरी संग अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया है। ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि क्या आमिर के परिवार ने उनके इस नए रिश्ते को स्वीकार कर लिया है या नहीं। तो बता दें कि हाल ही में आमिर की बहन निखत ने उनके रिश्ते को लेकर बोला है। निखत ने हाल ही में ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैं उन दोनों के लिए बहुत खुश हूं और उनकी खुशहाली की कामना करती हूं। वह दोनों के लिए बहुत खुश है, उनकी जोड़ी बहुत प्यारी है।'

क्या करती हैं गौरी

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार गौरी स्प्रेट बेंगलुरु में रहती हैं और वर्तमान में आमिर के प्रोडक्शन बैनर, आमिर खान प्रोडक्शंस के लिए काम कर रही हैं। गौरी का एक छह साल का बेटा है। की मां हैं। गौरी की मां तमिलियन और पिता आयरिश हैं। उनके दादा एक स्वतंत्रता सेनानी थे। फैंस को अब गोरी और आमिर की एक साथ की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड में शोक की लहर, काजोल के चाचा देब मुखर्जी का हुआ निधन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।