Aamir Khans daughter Ira Khan crying after meeting father, users asked the media to maintain privacy आमिर खान से मिलने के बाद रोती हुई नजर आई बेटी आयरा खान, यूजर्स ने मीडिया से की प्राइवेसी रखने की अपील, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khans daughter Ira Khan crying after meeting father, users asked the media to maintain privacy

आमिर खान से मिलने के बाद रोती हुई नजर आई बेटी आयरा खान, यूजर्स ने मीडिया से की प्राइवेसी रखने की अपील

आमिर खान की बेटी आयरा खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स समर्थन में आ गए हैं और मीडिया से प्राइवेसी रखने की बात कह रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
आमिर खान से मिलने के बाद रोती हुई नजर आई बेटी आयरा खान, यूजर्स ने मीडिया से की प्राइवेसी रखने की अपील

आमिर खान के नए लव अफेयर की खबरों के बीच बेटी आयरा खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयरा को रोते हुए देखा जा रहा है। उनके रोने के पीछे का कारण अभी साफ नहीं है। लेकिन ये पिता आमिर से मिलने के बाद कावीडियो बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम को आयरा अपने पिता से मिलने उनके घर पहुंची थी। दोनों की मुलाकात के बाद आमिर उन्हें बाहर तक छोड़ने आए। उन्हें गले लगाया और गाड़ी में बैठा दिया। इस दौरान आयरा की आंखो में आंसू थे जो पैपराजी के कैमरे में रिकॉर्ड हो गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आयरा खान गाड़ी में बैठीं हुई इमोशनल नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में सामने आ गए। आयरा को रोते हुए देख यूजर्स उन्हें अकेला छोड़ने की बात कह रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है इससे आपका कोई मतलब नहीं है', एक अन्य युजर ने लिखा, 'उसे अकेले में रो लेने दो', एक और यूजर ने लिखा, 'उसे उसके हाल पर छोड़ दो, वो अपनी परेशानियों का सामना कर रही है', एक और यूजर ने लिखा, 'ये प्राइवेसी का मतलब नहीं समझते क्या?, एक यूजर ने मीडिया पर आयरा को सताने और परेशान करने का आरोप लगा दिया।

बता दें, आयरा खान अपने पहले एक इंटरव्यू में डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के बारे में बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि बहुत छोटी उम्र से वो डिप्रेशन का शिकार थीं। उन्हें अपनी मेंटल हेल्थ पर काम करने के लिए बहुत कोशिशें कीं। आयरा ने पिछले साल ग्रैंड सेरेमनी में अपने ही फिटनेस कोच नुपुर शिखरे से शादी कर ली थी। दूसरी तरफ आमिर खान अपने नए प्यार गौरी स्प्रेट को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल में एक्टर ने गौरी से अपने अफेयर की खबर को स्वीकार किया है। दोनों करीब दो सालों से साथ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।