Kesari 2 Box Office Day 5: अक्षय कुमार की फिल्म ने पांचवे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
- अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 के पांचवे दिन की कमाई के आंकड़े आ चुके हैं। फिल्म वीक डेज पर कुछ खास कमाल दिखा पाने में पेल हो रही है। आने वाले दिनों में फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद है।
अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग को अच्छे रिव्यू मिले हैं। थिएटर पहुंची ऑडियंस ने एक्टर्स की परफॉरमेंस की तारीफ करते हुए इसे एक खास फिल्म बताया है। लेकिन वीक डेज में फिल्म अच्छी कमाई कर पाने में फेल होती दिख रही है। खिलाड़ी कुमार की कुछ फिल्मों ने वीक डेज में भी अच्छी कमाई से धमाका किया है। केसरी चैप्टर 2 भी यही उम्मीदें थीं। लेकिन रिलीज के पांचवे दिन ही फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई। फिल्म ने अपने पहले मंगलवार को 4.75 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, ये कलेक्शन सोमवार की कमाई से थोड़ा ज्यादा है।
Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन दिन 7.75 करोड़, दूसरे दिन 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़, चौथे दिन 4.5 करोड़, और पांचवे दिन 4.75 करोड़ की कमाई कर अभी तक कुल 38.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग एक ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित फिल्म है, जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। केसरी रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। फिल्म में अक्षय ने सी शंकरण नायर का किरदार निभाया है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी जंग लड़ते हैं।
बता दें, अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। ऐसे में केसरी चैप्टर 2 उनके करियर के ग्राफ को उपर ले जाने में मदद कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है आने वाले दिनों में ये फिल्म अच्छी कमाई करेगी। फिल्म में नजर आ रहे आर माधवन और अनन्या पांडे के काम को भी सराहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।