‘उसकी इज्जत मिट्टी में मिला दी’, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान रिया चक्रवर्ती के समर्थन में बोलीं
- सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद सोनी राजदान ने लोगों से सवाल किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि रिया चक्रवर्ती की इज्जत मिट्टी में मिला दी गई। अब जवाब कौन देगा।

सुशांत सिंह राजपूत केस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस मामले में सीबीआई ने हाल में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दे दी है। इसी के साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट मिल गई। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद अब आलिया भट्ट मां एक्ट्रेस सोनी राजदान रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में सामने आई हैं। सोनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस की इज्जत को धूमिल में मिलाने को लेकर सवाल किया है।
सोनी राजदान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “क्या आपने ये सब तब सोचा था जब बेचारी को बेवजह जेल में डाल दिया। उसकी इज्जत मिट्टी में मिला दी। ये तो मॉर्डन समय में विच हंट था। अब सवाल ये है कि अब आपकी जवाबदेही कहां हैं? अब इसका भुगतान कौन करेगा?”
सोनी राजदान के अलावा एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “पूरे मीडिया में किसके पास इतनी इंसानियत है कि रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार को माफीनामा लिखकर भेजे? आप लोग उसपर ऐसे टूट पड़े थे जैसे विच हंट पर हों. आपने सिर्फ़ टीआरपी के लिए उन्हें प्रताड़ित कर के रख दिया। माफी मांगिए। कम से कम आप इतना तो कर सकते हैं।”
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्टर के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ये भी कहा गया था कि रिया ने एक्टर एक पैसों का गलत इस्तेमाल किया है। एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाने और ड्रग जैसे मामले में शामिल होने के आरोप थे। रिया को एक्टर के सुसाइड केस में क्लीन चिट मिल गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।