Bobby Deol crossed paths with Sanjeeda Shaikh who was posing, users praised the actress पैपराजी के सामने पोज दे रही संजीदा शेख को क्रोस कर गए बॉबी देओल का वीडियो वायरल, यूजर्स कर रहे हैं एक्ट्रेस की तारीफ, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBobby Deol crossed paths with Sanjeeda Shaikh who was posing, users praised the actress

पैपराजी के सामने पोज दे रही संजीदा शेख को क्रोस कर गए बॉबी देओल का वीडियो वायरल, यूजर्स कर रहे हैं एक्ट्रेस की तारीफ

  • IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 के ग्रीन कार्पेट इवेंट से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बॉबी देओल एक्ट्रेस संजीदा शेख को क्रॉस करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। अब सोशल मीडिया संजीदा के रिएक्शन की तारीफ कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
पैपराजी के सामने पोज दे रही संजीदा शेख को क्रोस कर गए बॉबी देओल का वीडियो वायरल, यूजर्स कर रहे हैं एक्ट्रेस की तारीफ

IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 का ग्रीन कार्पेट इवेंट सितारों से भरा हुआ था। कृति सेनन, शाहिद कपूर, समेत कई सेलेब्रिटी इस इवेंट का हिस्सा बने। अब ग्रीन कार्पेट इवेंट से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हीरामंडी एक्ट्रेस संजीदा शेख पैपराजी के सामने पोज दे रही होती हैं तभी बॉबी देओल एंट्री लेते हैं। इस दौरान एक्टर पैपराजी के सामने पोज दे रही संजीदा को क्रॉस कर आगे बढ़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में संजीदा के रिएक्शन की तारीफ हो रही है।

IIFA डिजिटल अवार्ड्स के ग्रीन कार्पेट इवेंट पर संजीदा वाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस पैपराजी के सामने पोज दे रही थीं कि बॉबी देओल ने अपनी एंट्री से उनकी तस्वीरें रोक दीं। इस पर संजीदा बिना गुस्सा होए बस जोर से हंसने लगती हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये बहोत प्यारी है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'संजीदा सबसे खूबसूरत लग रही हैं', एक और यूजर ने लिखा, 'बॉबी देओल ने गलत किया,'

बता दें, IIFA 2025 की शुरुआत जयपुर में हो गई है। 8 मार्च की रात ग्रीन कार्पेट और IIFA डिजिटल अवार्ड्स का एलान हुआ। संजीदा शेख ने अपने हीरामंडी में परफॉरमेंस के लिए अवार्ड भी जीता। एक्ट्रेस आने वाले समय में नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं।

वहीं आज रविवार की रात IIFA का ग्रैंड फंक्शन होने वाला है। इस बार शाहरुख खान की जगह कार्तिक आर्यन प्रोग्राम होस्ट करते दिखेंगे। करीना कपूर अपने दादा राज कपूर को ट्रिब्यूट देते हुए परफॉर्म करेंगी, शाहिद कपूर के भी कुछ डांस नंबर्स होंगे। इसके अलावा फिल्म शोले के 50 साल पूरे होने का जश्न भी स्टेज पर दिखेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।