Chhorii 2 Trailer Released Nushrratt Bharuccha Horror Sequence 11 April Release fear and ghosts नुसरत की हॉरर फिल्म देख उड़ जाएगी रातों की नींद, छोरी 2 के ट्रेलर में क्या दिखा?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChhorii 2 Trailer Released Nushrratt Bharuccha Horror Sequence 11 April Release fear and ghosts

नुसरत की हॉरर फिल्म देख उड़ जाएगी रातों की नींद, छोरी 2 के ट्रेलर में क्या दिखा?

  • नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म छोरी 2 का ट्रेलर आज यानी 03 अप्रैल को रिलीज हो गया है। ट्रेलर को देखकर लगता है कि ये फिल्म देख फैंस की रूह कांप जाएगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
नुसरत की हॉरर फिल्म देख उड़ जाएगी रातों की नींद, छोरी 2 के ट्रेलर में क्या दिखा?

बॉलीवुड हॉरर फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। कई बार हॉरर फिल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए बनती हैं तो कई बार हॉरर फिल्मों के जरिए समाज की किसी समस्या की ओर इशारा किया जाता है। नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी 2 भी एक ऐसी ही हॉरर फिल्म होगी जिसमें उस समाज के बारे में दिखाया जाएगा जहां बेटी को जन्म लेने के बाद मार दिया जाता है। इस फिल्म का ट्रेलर आज यानी 03 अप्रैल को रिलीज हो गया है।

11 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

अमेजन प्राइम पर छोरी 2 11 अप्रैल को रिलीज होगी। ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर कैमरा पर दिख रहे सीन्स आपको डराने वाले हैं। ट्रेलर के वीडियो की शुरुआत में एक महिला एक बच्ची को कहानी सुनाती है।

राजा की कहानी बढ़ाएगी खौफ

महिला छोटी बच्ची को कहानी सुनाते हुए कहती है, "एक घंणा बड़ा राज्य था। उसका एक राजा था। एक दिन उसके घर पर छोरी का जन्म होया। राजा गुस्सा हो गया'। बच्ची पूछती है, 'गुस्सा क्यों?"

 

क्या आज भी जिंदा है वो राजा?

बच्ची के सवाल पर महिला कहती है क्योंकि राजा को छोरा चाहिए था, छोरी तो कतई ना। इसके बाद ट्रेलर में फिल्म की झलकियां शुरू होती हैं। ट्रेलर में एक खौफनाक कुआं, महिलाओं द्वारा की जा रही कोई रस्म और डर का माहौल नजर आता है। फिल्म का ट्रेलर ये सवाल छोड़कर जाता है कि क्या वो राजा अभी भी जिंदा है?

अहम भूमिका में नजर आएंगी सोहा

इस फिल्म में नुसरत के साथ-साथ सोहा अली खान भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। फैंस को भी इस हॉरर फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। वो इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। बहुत से फैंस का कहना है कि फिल्म के लिए इंतजार नहीं हो पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।