शाहरुख खान की फिल्म किंग में सुहाना खान की मां बनेंगी दीपिका पादुकोण? ऐसी होगी कहानी
- शाहरुख खान और सुहाना खान स्टारर फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण की एंट्री की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में दीपिका, सुहाना की मां का किरदार निभाती दिखेंगी।

शाहरुख खान बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को 'पठान' और 'वॉर' जैसी फिल्में बना चुके सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो किंग में दीपिका पादुकोण के होने की खबर सामने आई है।ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म किंग में दीपिका का एक्सटेंडेड कैमियो होगा। उनका रोल फिल्म का सबसे खास प्लाट होगा। हालांकि, वो अपने हिस्से की शूटिंग कब से करेंगी, इसकी जानकारी नहीं है।
पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें थीं कि दीपिका पादुकोण किंग में होंगी। अब, पीपिंग मून ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है, और बताया है कि वह सुहाना खान के किरदार की मां और शाहरुख खान की पूर्व प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी।हालांकि यह एक कैमियो होगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शाहरुख और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद चाहते थे कि ये खास रोल सिर्फ दीपिका ही करें।
बता दें, दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके पहले हीरो शाहरुख खान ही थे। बाद में दोनों चेन्नई एक्सप्रेस, पठान, जवान जैसी सफल फिल्मों में नजर आए। अगर ये जोड़ी किंग में भी नजर आएगी तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका होना पक्का है।
पीपिंग मून की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म किंग 2000 में आई बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बिच्छू’ पर बेस्ड है जो खुद फ्रेंच फिल्म ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ की रीमेक थी। हालांकि किंग रीमेक नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म में वो ग्रे किरदार निभा रहे हैं। उन्हें इस तरह के रोल में पहले नहीं देखा गया। ऐसे में फिल्म को लेकर उनके फैंस एक्साइटेड हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।