दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में अपने बुरे दौर को किया याद, बताया- उस वक्त कहा जाता था औरत हो तो आपकी...'
- दीया एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वो अपनी हर बात को खुलकर बोलने में यकीन रखती हैं और बोलती भी हैं। कई बार दिया ने इंडस्ट्री में अपने अनुभवों को लेकर खुलकर बोला है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। दिया ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। इसमें से एक रहना है तेरे दिल में भी शामिल है। इस फिल्म की लव स्टोरी को बेहद पसंद किया गया था। दीया एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वो अपनी हर बात को खुलकर बोलने में यकीन रखती हैं और बोलती भी हैं। कई बार दिया ने इंडस्ट्री में अपने अनुभवों को लेकर खुलकर बोला है। हाल ही में दीया ने एक बार फिर से अपनी बात को खुलकर रखा। दीया ने 2000 के दशक के शुरुआत में अभिनेत्रियां किन चीजों का सामना करती थीं इस पर बात की।
'औरत हो तो आपकी...'
दीया मिर्जा टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में अपने भयावह दौर को याद किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें किन चीजों का सामना करना पड़ा था। दीया ने कहा, 'मैं आहत थी। मैं डरी हुई थी। मैं डर से भरी हुई थी क्योंकि मीडिया और इंडस्ट्री ने हमें यही बताया था कि अगर आप औरत हो तो आपकी शेल्फ लाइफ होती है। अगर आपकी उम्र 20 साल की है तो आपको स्टार्स के साथ कास्ट नहीं किया जाएगा। मेल सुपरस्टार्स को आपकी एक निश्चित उम्र चाहिए। आपको एक निश्चित तरीके से दिखना चाहिए। आपका वजन निश्चित होना चाहिए। ये बाद 2000 के दशक की शुरुआत में इंडस्ट्री में आने वाली हर एक अभिनेत्री से कहा गया कि तुम्हारा वजन एक निश्चित होना चाहिए। यही नहीं तुम्हें सिंगल रहना होगा।'
IC 814: द कंधार हाईजैक में आईं नजर
दीया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से की थी। इसके बाद उन्होंने दम, तहजीब, परिणीता, लगे रहो मुन्नाभाई और संजू जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। वहीं, हाल ही में दीया अनुभव सिन्हा की थ्रिलर सीरीज IC 814: द कंधार हाईजैक नजर आई हैं। इस सीरीज में दीया अहम भूमिका में हैं। यह सीरीज, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। IC 814: द कंधार हाईजैक, दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस IC-814 के अपहरण की भयानक कहानी पर बनी है। इस सीरीज में, दीया मिर्जा के अलावा विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर जैसे बेहतरीन कलाकारों लीड रोल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।