Gangs of Wasseypur Trivia Kissa How Anurag Kashyap Hides His Mistake 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में हो गई थी यह बड़ी गलती, डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस तरह छिपा लिया, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGangs of Wasseypur Trivia Kissa How Anurag Kashyap Hides His Mistake

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में हो गई थी यह बड़ी गलती, डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस तरह छिपा लिया

  • Bollywood Kissa: अनुराग कश्यप की सुपरहिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में डायरेक्टर अनुराग से एक गलती हो गई थी, जिसे उन्होंने बड़ी स्मार्टली छिपाया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में हो गई थी यह बड़ी गलती, डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस तरह छिपा लिया

Gangs of Wasseypur Bollywood Kissa: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव समेत कई दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' काफी पसंद की गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में निर्देशक अनुराग कश्यप की एक ऐसी गलती थी, जिसे उन्होंने बड़ी चालाकी से, एक आसान से वॉयस ओवर की मदद से छिपा लिया था। एक इवेंट में बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने अपनी इस मिस्टेक के बारे में बताया था, और साथ ही यह भी बताया कि कैसे उन्होंने इसे फिल्म में इस तरह कवर किया कि लोगों का इस पर ध्यान नहीं जाता है।

गैंग्स ऑफ वासेपुर में हुई थी यह गलती

अनुराग कश्यप एक इवेंट के दौरान बता रहे थे कि कैसे फिल्म में वॉयस ओवर कई बार फिल्ममेकर को अपनी गलतियां छिपाने में भी मदद करता है। अनुराग कश्यप ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में पीयूष मिश्रा के वॉयस ओवर के बारे में बात करते हुए बताया, "मैं आपको बताता हूं कि नरेशन कैसे आपकी मदद करता है। बहुत आसान है। मैं जब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' बना रहा था तब कुछ दिन की शूटिंग के बाद मुझे अहसास हुआ कि जो छोटा फैजल खान हमने दिखाया है उसका रंग नवाजुद्दीन सिद्दीकी से ज्यादा गोरा है।"

अनुराग कश्यप ने इस तरह किया कवर

इसके अलावा अनुराग कश्यप ने यह भी नोटिस किया कि उसकी लंबाई भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की लंबाई के बराबर ही है। वहीं दानिश उससे ज्यादा लंबा है और वहां एक तरह से रोल अदला-बदली हो जा रहे हैं। अनुराग कश्यप ने बताया, "मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं। तो मैंने वॉयस ओवर में इसे इस तरह कर दिया कि, 'फैजल का कद बढ़ना बंद हो गया, उसका रंग काला पड़ गया।' यह वो गलती थी जिसे मैंने वॉयस ओवर की मदद से कवर किया था।" बता दें कि फिल्म में पीयूष मिश्रा के वॉयस ओवर को खूब सराहा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।