hina khan spotted without wig, says itne hi baal aaye hain abhi ‘इतने ही बाल आए हैं अभी’- बिना विग पहने पहुंची हिना खान ने पैपराजी से कहा, अदिति राव हैदरी ने लगाया गले, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडhina khan spotted without wig, says itne hi baal aaye hain abhi

‘इतने ही बाल आए हैं अभी’- बिना विग पहने पहुंची हिना खान ने पैपराजी से कहा, अदिति राव हैदरी ने लगाया गले

  • हिना खान को हाल में एक इवेंट में देखा गया था। यहां एक्ट्रेस बिना विग पहने पहुंची थीं। उन्होंने पैपराजी से बातचीत के दौरान अपने बालों की तरफ इशारा करते ही बताया कि अभी उनके इतने ही बाल आए हैं। फैंस हिना की इस हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
‘इतने ही बाल आए हैं अभी’- बिना विग पहने पहुंची हिना खान ने पैपराजी से कहा, अदिति राव हैदरी ने लगाया गले

टीवी की शेर खान एक्ट्रेस हिना खान इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना ब्रैस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर है और अपने फैंस को लगातार हेल्थ से जुड़ी अपडेट दे रही हैं। कैंसर ट्रीटमेंट की जर्नी में उन्हें अपने सारे बाल कटवाने पड़े थे। उन्हें तस्वीरों और इवेंट्स में विग पहने ही देखा गया। लेकिन बीती रात हुए इवेंट में हिना बिना विंग पहने पहुंची। उन्होंने अपने बालों की तरफ इशारा करते हुए बताया कि अभी उनके इतने ही बाल आए हैं। हिना के इस अंदाज और उनकी हिम्मत को फैंस पसंद कर रहे हैं।

हिना इवेंट में पहुंची और उन्होंने पैपराजी के सामने तस्वीरों के लिए पोज दिए। इस दौरान उन्होंने कहा ‘इतने ही बाल आए हैं अभी’। इस मौके पर एक्ट्रेस ने शिमरी ब्लैक ड्रेस पहनी थी जो उनके छोटे बालों वाले हेयरस्टाइल पर खूब जंच रही थी। हिना मुस्कुराकर सभी का शुक्रियादा किया और वहां से चली गईं।

इसी इवेंट से एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में अदिति राव हैदरी को एक्ट्रेस को गले लगाते देखा जा सकता है। अदिति के चेहरे के भाव को देखकर समझा जा सकता है कि वो हिना को इस हाल में देखकर इमोशनल महसूस कर रही हैं। वहीं हिना ने अदिति के हाथों को चूमा और उनके इस प्यार के लिए शुक्रियादा किया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैंस हिना की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें, हिना खान को तीसरे स्टेज का कैंसर है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को ये बुरी खबर दी थी। एक्ट्रेस मुंबई के ही हॉस्पिटल से अपना ईलाज करवा रही हैं। उनके कीमोथेरेपी के सेशन लगभग खत्म हो गए हैं। इन सब के बीच एक्ट्रेस हिम्मत और चेहरे पर मुस्कराहट के साथ काम कर रही हैं। उनकी इसी हिम्मत की लोग तारीफ कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।