Jaya Bachchan got angry at a fan at Manoj Kumars prayer meet video viral जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, महिला फैन का हाथ झटक कर लगा दी डांट, वीडियो वायरल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaya Bachchan got angry at a fan at Manoj Kumars prayer meet video viral

जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, महिला फैन का हाथ झटक कर लगा दी डांट, वीडियो वायरल

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने मनोज कुमार की प्रेयर मीट में एक महिला फैन का हाथ झटकते हुए उन्हें डांट लगा दी। ये वीडियो सोशल मीडिया अपर वायरल हो रहा है। कुछ लोग एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ उनके गुस्सैल रवैये को गलत बता रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
जया बच्चन को फिर आया गुस्सा, महिला फैन का हाथ झटक कर लगा दी डांट, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने गुस्सैल रवैये के लिए जानी जाती हैं। कई मौकों पर उन्हें पैपराजी और फैंस पर गुस्सा निकालते देखा गया है। अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी एक फीमेल फैन का हाथ झटक कर उन्हें डांट लगा दी। दरअसल, बीते दिन बॉलीवुड एक्टर मनोज कुमार की प्रेयर मीट में जया बच्चन भी पहुंची हुई थी। इस दौरान एक महिला उनका कंधा छूकर साथ तस्वीर लेने की बात कहती हैं। लेकिन जया बच्चन किसी की प्रेयर मीट में पहुंची हुई थी, ऐसे में उन्हें महिला फैन पर गुस्सा आ गया और उन्होंने हाथ झटकते हुए उन्हें डांट लगा दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मनोज कुमार की प्रेयर मीट से वायरल इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई अब इस दुनिया में नहीं है, ऐसे में आप फोटो कैसे ले सकते हो, जया जी ने सही किया’, वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘जया बच्चन के गुस्से के आगे कोई नहीं टिक सकता’, अन्य एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे फैंस क्यों फोटो लेते हैं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘बेइज्जती करवाने के बाद इन्हें समझ आता है’। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले एक्ट्रेस अपने घर के बाहर खड़े पैपराजी के पीछे पड़ गई थीं, एक इवेंट के दौरान उन्होंने कुछ फैंस को डांट दिया था। जया अब अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने गुस्सैल रवैये के लिए जानी जाती हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जया बच्चन को आखिरी बार 2023 में आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी जैसे एक्टर्स थे। फिल्म सुपरहिट रही। फिल्म में जया ने एक खडूस दादी का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।