Katrina Kaifs flat footwear cost only this much, know the price of her dress and accessories कैटरीना कैफ की ये फ्लैट चप्पल है सिर्फ इतने हज़ार की, ड्रेस और एक्सेसरीज की कीमत भी जानिए, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKatrina Kaifs flat footwear cost only this much, know the price of her dress and accessories

कैटरीना कैफ की ये फ्लैट चप्पल है सिर्फ इतने हज़ार की, ड्रेस और एक्सेसरीज की कीमत भी जानिए

बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल डीवा कैटरीना कैफ ने हाल में जो ड्रेस और फुटवियर कैरी किए थे उसकी कीमत की जानकारी सामने आई है।सिर्फ इतने हज़ार की हैं एक्ट्रेस की ये फ्लैट चप्पल।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
कैटरीना कैफ की ये फ्लैट चप्पल है सिर्फ इतने हज़ार की, ड्रेस और एक्सेसरीज की कीमत भी जानिए

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फैशन के मामले में इंडस्ट्री में सबसे आगे हैं। उनका वेस्टर्न लुक हो या देसी अवतार, कैटरीना हट स्टाइल में अच्छी लगती हैं। एक्ट्रेस सिर्फ ब्रांडेड और महंगे आउटफिट्स ही नहीं बल्कि रिज़नेबल ड्रेसेज, ज्वेलरी और फुटवियर्स से अपने फॉलोवर्स को फैशन के नए आइडिया देती रहती हैं। हाल में कैटरीना ने अपने ब्यूटी ब्रांड के लिए वीडियो शूट किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने जो आउटफिट और फुटवियर कैरी किया है, उसकी कीमत हैरान करने वाली है।

कैटरीना कैफ की ड्रेस की कीमत

कैटरीना कैफ की पिंक लॉन्ग ड्रेस लवबर्ड स्टूडियो नाम के ब्रांड की है। आधिकारिक वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 24,500 है। जबकि एक्ट्रेस ने जारा के बकल फ्लैट सैंडल्स पहने हैं जिसकी कीमत 4,300 है।

सिंपल ड्रेस से क्रिएट किया लुक

इसके अलावा कैटरीना ने अपने ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते हुए एक और वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने समरवे ब्रांड की विनस्लो ड्रेस पहनी है जिसकी कीमत 7,590 है। इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने Litmus India नाम के ब्रांड की एक्सेसरीज कैरी की है। उनके गोल्डन तमकी नेकलेस की कीमत 1,999 है, बाहों रिंग की कीमत 1,449 और ओपन रिंग की कीमत 1,549 है। कैटरीना कैफ केव इन दोनों लुक्स को पसंद किया गया है।

आने वाली फिल्मों से उम्मीदें

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ मैरी क्रिसमस में देखा गया था। इससे पहले सलमान खान की टाइगर 3 में नजर आई थीं। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी इन फिल्मों से ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई हैं। एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों इ अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्मों से ऑडियंस को इम्प्रेस कर पाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।