new acp makes fun of acp pradyumans death, ordererd daya and abhijeet in new promo CID: नए ACP ने उड़ाया दया-अभिजीत का मजाक, कहा-कब तक प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाओगे, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीnew acp makes fun of acp pradyumans death, ordererd daya and abhijeet in new promo

CID: नए ACP ने उड़ाया दया-अभिजीत का मजाक, कहा-कब तक प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाओगे

  • टीवी के सबसे पॉपुलर शो CID में नए ACP आयुष्मान ने एंट्री लेते ही टीम को फटकार लगानी शुरू कर दी है। नए प्रोमो में नए ACP दया और अभिजीत पर ऑर्डर्स करते देखे जा सकते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
CID: नए ACP ने उड़ाया दया-अभिजीत का मजाक, कहा-कब तक प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाओगे

टीवी का सबसे पॉपुलर शो CID कई सालों से ऑडियंस का फेवरेट शो बना हुआ था। शो के किरदारों ने अपनी अलग जगह बनाई थी। लेकिन इतने सालों से ACP प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम को रिप्लेस करते हुए अब एक्टर पार्थ समथान नए ACP बन टीम चला रहे हैं। टीवी चैनल ने अब शो के नए एपिसोड के कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें इंस्पेक्टर अभिजीत और दया नए ACP आयुष्मान के ऑर्डर्स का पालन करते दिख रहे हैं। दोनों के बीच ये बातूनी जंग ऑडियंस को इम्प्रेस करने वाली है।

नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि ACP आयुष्मान कहते हैं, 'कब तक ACP प्रद्युमन की मौत पर आंसू बहाओगे, ये जो दर्द है, इमोशंस, आंसू, इन सब की पोटली बनाकर ऑफिस के बाहर लटका कर आया करो। चलो अब काम करो', इन वीडियोज को देखकर लग रहा है कि टीम को नए ACP आयुष्मान कुछ खास पसंद नहीं आ रहे हैं।

दूसरे वीडियो प्रोमो में ACP आयुष्मान टीम से कहते हैं, 'मैं एक ही चीज से इम्प्रेस होता हूं वो है रिजल्ट', इसके जवाब में दया कहता है, 'आप फिक्र मत कीजिए सर, बस कुछ ही दिनों की बात है रिजल्ट आपके सामने होंगे। CID की गोली और बर्बोसा का सर', आगे ACP आयुष्मान कहते हैं, 'आप लोग CID ऑफिसर्स हैं कोई गैंगस्टर नहीं'।

बता दें, CID करीब 25 सालों से लगातार ऑडियंस को एंटरटेन करता आ रहा है। इतने सालों में कई नए चेहरे शो का हिस्सा बने हैं। लेकिन पुराने एक्टर्स अपने औदे पर बने हुए थे। हाल में शो में एक बड़ा बदलाव किया गया। शो की पहचान कहे जाने वाले एक्टर शिवाजी साटम को शो से बाहर कर दिया गया। एक्टर शो में सबसे पॉपुलर ACP प्रद्युमन का किरदार निभा रहे हैं। उनके वनलाइनर्स काफी पॉपुलर हुए। अब नए ACP आयुष्मान के किरदार में पार्थ समथान को ऑडियंस कितना पसंद करेगी ये देखना मजेदार होने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।