सलमान के जबरा फैन ने खरीदे सिकंदर के 1.72 लाख के टिकट्स, फ्री में बांटने का प्लान
- सलमान खान की फिल्म सिकंदर आज यानी 30 मार्च को रिलीज हो रही है। सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बीच सलमान खान का एक फैन चर्चा में आ गया है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म सिकंदर आज यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी 29 मार्च को सलमान खान के एक फैन की जमकर चर्चा हो रही है। राजस्थान के शहर झुमरू के कुलदीप सिंह ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर के कुल 817 टिकट खरीदे हैं। वो ये टिकट मुफ्त में लोगों को बांटेंगे। सलमान खान के फैन का ऐसा उत्साह देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान है।
सलमान के डाई हार्ड फैन ने खरीदे सिकंदर के 817 टिकट्स
कुलदीप सिंह ने सलमान खान की फिल्म के 817 टिकट्स कुल 1.72 लाख रुपये में खरीदे हैं। द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान के फैन ने दावा किया है कि वो ये टिकट्स गेटी गैलेक्सी मूवी थिएटर के बाहर सलमान खान के फैंस को फ्री में बांटेंगे।
सलमान के फैंस को फ्री में बांटेंगे टिकट्स
सलमान खान के फैन कुलदीप सिंह ने सिकंदर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट्स खरीदे हैं। उनका दावा है कि वो सलमान की कई फिल्मों के लिए ऐसा पहले भी कर चुके हैं। उन्होंते बताया कि अंतिम: द फाइनल ट्रूथ और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों के टिक्ट्स भी उन्होंने फ्री मेंं बांटे हैं।
सलमान खान के साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बात करें तो इस फिल्म को आमिर खान की गजनी डायरेक्ट करने वाले एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। सलमान खान की इस फिल्म में दमदार एक्शन के साथ-साथ एक भावुक कर देने वाली कहानी भी देखने को मिलेगी। सलमान खान की फिल्म सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।