salman khan govinda fees details in film partner, revealed screen writer alok upadhyay फिल्म पार्टनर में सलमान खान से इतनी कम थी गोविंदा की फीस, दोनों की कमाई में करोड़ों का फर्क, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsalman khan govinda fees details in film partner, revealed screen writer alok upadhyay

फिल्म पार्टनर में सलमान खान से इतनी कम थी गोविंदा की फीस, दोनों की कमाई में करोड़ों का फर्क

  • सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर में दोनों एक्टर्स की फीस में करोड़ों का अंतर था। हाल में स्क्रीन राइटर अलोक उपाध्याय ने एक इंटरव्यू में दोनों को दी गई फीस के बारे में जानकारी दी है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on
फिल्म पार्टनर में सलमान खान से इतनी कम थी गोविंदा की फीस, दोनों की कमाई में करोड़ों का फर्क

साल 2007 में आई सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला था। इस फिल्म में रोमांस, एक्शन, ड्रामा, ब्रोमांस सब था। पार्टनर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अभी तक ऑडियंस को एंटरटेन करती आ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सलमान खान और गोविंदा ने कितनी फीस ली थी? दोनों की फीस और फिल्म के गाने ‘सोनी दे नखरे’ के शूट होने की कहानी के बारे में स्क्रीन राइटर अलोक उपाध्याय ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बात की।

स्क्रीन राइटर अलोक उपाध्याय ने लाइट्स कैमरा मस्ती नाम के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि गोविंदा और सलमान इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स हैं। ऐसे में दोनों की कुल फीस 15 करोड़ थी। इसमें से सलमान खान को 10 करोड़ दिए गए और गोविंदा को 5 करोड़। एक्टर्स की फीस की जानकारी उन्हें फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन से मिली थी।

अलोक उपाध्याय ने बताया कि फिल्म के गाने 'सोनी के नखरे' की शूटिंग चल रही थी। डांस कोरियोग्राफर लंबे शॉट ले रहा था जिससे समय की बर्बादी हो रही थी। साथ ही डांस स्टेप में एक्टर्स के घुटने दिखाए जा रहे थे। अलोक उपाध्याय ने कहा, “डेविड साहब मेरे पास बैठे और बोलते हैं कि एक एक्टर 10 करोड़ ले रहा है और एक 5 करोड़ ले रहा है। 15 करोड़ के एक्टर की टांगे दिखाई जा रही हैं, कोई मतलब तो है नहीं।" इसके बाद डेविड धवन ने गाने को शूट करने की कमान अपने हाथों में ली और एक्टर्स के क्लोज-अप्स शॉट्स लेते हुए उन्हें अपने ही डांस स्टेप फॉलो करने के लिए कह दिया। अंत में जो गाना बनकर सामने आया वो फिल्म में इस्तेमाल किया गया और जबरदस्त हिट हुआ था। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, लारा दत्ता ने भी काम किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।