Shabana Azmi opened up about the time she decided to get married to Javed Akhtar stamping over Honey Irani rights मैंने अपनी खुशी के लिए हनी से उसके अधिकार छीने, जावेद अख्तर के साथ शादी करने पर बोलीं शबाना, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShabana Azmi opened up about the time she decided to get married to Javed Akhtar stamping over Honey Irani rights

मैंने अपनी खुशी के लिए हनी से उसके अधिकार छीने, जावेद अख्तर के साथ शादी करने पर बोलीं शबाना

  • शबाना आजमी ने बताया कि जब उनकी और जावेद अख्तर की शादी हुई थी तब तरह-तरह की बातें हुई थीं, लेकिन उन तीनों ने इसके बारे में बात करने से परहेज किया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
मैंने अपनी खुशी के लिए हनी से उसके अधिकार छीने, जावेद अख्तर के साथ शादी करने पर बोलीं शबाना

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने माना कि जब उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी तब उनकी आलोचना हुई थी। उन्होंने कहा, ‘ठीक भी था! मैं एक फैमिनिस्ट मॉडल थी और मैंने जाे किया था वो समझ से परे था क्योंकि मैं अपनी खुशी के लिए दूसरी महिला से उसके अधिकार छीन रही थी इसलिए जो लोग मुझे इसलिए फॉलो करते थे क्योंकि मैं फैमिनिस्ट हूं उनके पास मेरी आलोचना करने का पूरा अधिकार था।"

शबाना ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, "फिर, मैंने सोचा कि अगर मैं उन परिस्थितियों के बारे में बताना शुरू कर दूं जिनमें जावेद साहब और हनी का तलाक हुआ या फिर मेरी और जावेद साहब की शादी हुई तो इसमें शामिल लोगों और परिवारों को दुख पहुंच सकता है इसलिए मैंने चुप रहना बेहतर समझ और अब मुझे लगता है कि मैंने सही किया क्योंकि लोग कुछ समय तब बोले, लेकिन बाद में शांत हो गए।"

शबाना ने हनी ईरानी के साथ अपने रिश्ते पर कहा, “अभी हमारा बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पर कोई कीचड़ नहीं उछाला गया। इसका श्रेय हनी, मुझे और जावेद को जाता है। आप यह समझाने में बहुत जल्दी में होते हैं कि जो आप गलती समझ रहे हैं, उसका आधार क्या है, लेकिन हम तीनों ने इसके बारे में बात करने से परहेज किया क्योंकि किसी के समझ में नहीं आता।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।