Jaat X Review: जाट ने थिएटर्स में मचाई गदर; तरण आदर्श ने बताया- क्या है अच्छाई, कहां खाई मात
- सनी देओल की जाट को मूवी क्रिटिक मसाला फिल्म बता रहे हैं। वहीं सनी देओल के फैन्स भी उन्हें ऐक्शन पैक्ड अवतार में देखकर खुश हैं। यहां देखें ट्विटर पर लोग फिल्म के बारे में क्या लिख रहे हैं।

सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट रिलीज हो चुकी है। X (ट्विटर) पर इसके काफी अच्छे रिव्यूज दिखाई दे रहे हैं। सनी देओल के फैन्स को जाट पैसा वसूल फिल्म लग रही है। वहीं क्रिटिक्स ने भी इसकी तारीफ की है। जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी हैं जो कि विलन के रोल में हैं। फिल्म ऐक्शन पैक्ड है। कई लोग फिल्म की तुलना सिकंदर से भी कर रहे हैं और लिख रहे हैं।
मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने जाट का वन वर्ड रिव्यू लिखा है। तरण ने लिखा है,
जाट: पावर-पैक्ड
रेटिंग: ***1/2
सनी देओल ने फिर से दहाड़ मारी है... पूरी तरह से मास एंटरटेनर, फिल्म की तीन बड़ी स्ट्रेंथ्स हैं: सनी का हीरोइज्म, सीटी-मार डायलॉग्स और जबरदस्त ऐक्शन... एक मास फ्रेंडली पैकेज है जिसने वही डिलीवर किया जिसका वादा किया था।
क्या है कमी
फिल्म की कमियों पर लिखा है, राइटिंग थोड़ी और शार्प हो सकती थी और थोड़ी संक्षिप्त भी। सेकंड हाफ और ड्रामा अभी के हिसाब से उतना प्रभावशाली नहीं है... लेकिन ये हार्डकोर सनी देओल एंटरटेनर है, इसलिए बस बैठकर देखते जाइए।
रणदीप हुड्डा की तारीफ
सनी देओल बेहतरीन हैं। तरण आदर्श ने लिखा है कि सनी देओल ने जो हीरोइजम दिखाया है वो आजकल की हिंदी फिल्मों में मिसिंग रहता है। विलन के रूप में रणदीप हुड्डा जबरदस्त हैं। विनीत कुमार ने भी बढ़िया काम किया है। तरण आदर्श ने बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी की भी तारीफ की है।
फाइनल वर्ड
फाइनल वर्ड में तरण ने लिखा है कि जाट उस मसाला सिनेमा को डेडिकेटेड है जिसे कई साल से पसंद किया जा रहा था। दुख है कि ये जॉनर अब हिंदी सिनेमा में नहीं दिखाई देता। फिल्म बिग स्क्रीन एंटरटेनर है।
फैन कर रहे तारीफ
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, जाट का फर्स्ट हाफ जबरदस्त है, आपको 80, 90 के दशक का सनी देओल ऐक्शन अवतार में वापसी करता दिखेगा। स्टोरी के हिसाब से स्क्रीनप्ले अच्छा है, बैकग्राउंड रोंगटे खड़े करने वाला है। एक और ने लिखा है, साल का सबसे अच्छा फर्स्ट हाफ... आप एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होंगे... सनी देओल की बेस्ट फिल्मों में से एक। एक और ने लिखा है, जाट फर्स्ट हाफ रिव्यू। सिकंदर ऐसी ही होनी चाहिए थी। जाट अब तक बहुत मजेदार, फास्ट और एंटरटेनिंग है। यह कॉमर्शियल फिल्म है लेकिन बुरी नहीं है। सलमान खान से उलट, सनी देओल वही कर रहे हैं जिसमें बेस्ट हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।