Virat Kohli Anushka Sharma Viral Video shows Actress Ignoring Kind Gesture people say avneet kand ke baad bhabhi gussa अनुष्का ने नहीं पकड़ा विराट का हाथ, वायरल वीडियो देख लोग बोले- अवनीत कांड के बाद भाभी गुस्सा हैं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVirat Kohli Anushka Sharma Viral Video shows Actress Ignoring Kind Gesture people say avneet kand ke baad bhabhi gussa

अनुष्का ने नहीं पकड़ा विराट का हाथ, वायरल वीडियो देख लोग बोले- अवनीत कांड के बाद भाभी गुस्सा हैं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विराट अनुष्का को हाथ देते हैं और एक्ट्रेस उनका हाथ नहीं पकड़ती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग दोनों के रिश्ते पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
अनुष्का ने नहीं पकड़ा विराट का हाथ, वायरल वीडियो देख लोग बोले- अवनीत कांड के बाद भाभी गुस्सा हैं

भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेयर विराट कोहली कुछ दिनों पहले तब चर्चा में आए थे जब उनेक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक की गई थी। उस लाइक के बाद विराट कोहली ने सफाई भी दी थी। अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विराट अनुष्का को हाथ देते हैं, लेकिन अनुष्का उनका हाथ नहीं पकड़ती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स अवनीत कौर वाली घटना से जोड़कर देख रहे हैं।

वायरल हो रहा अनुष्का-विराट का वीडियो

@KohliSensation नाम के एक्स हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अनुष्का एक गाड़ी से उतर रही होती हैं। विराट कोहली गाड़ी के बाहर खड़े हैं। अनुष्का जब गाड़ी से उतर रही होती हैं तो विराट उन्हें हाथ देते हैं, लेकिन अनुष्का उनका हाथ बिना पकड़े गाड़ी से उतर जाती हैं। अनुष्का उतर कर सीधे आगे बढ़ जाती हैं, फिर विराट उनके पीछे जाते हैं।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

अनुष्का-विराट का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोग इसे अवनीत वाले लाइक से जोड़कर देखने लगे। एक यूजर ने लिखा- अवनीत कौर कांड के बाद लगता है भाभी गुस्सा हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- अब भाभी चीकू भइया को एल्गोरिदम समझाएंगी।

वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट करके इस वीडियो को डिलीट करने की बात कही है। एक यूजर ने लिखा- डिलीट कर भाई, लोग पांच मिनट की वीडियो पर अनुष्का को जज करेंगे। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- अगर आपको इस वीडियो में कुछ गलत लग रहा है तो आप बीमार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।