Anupama 22 June 2025 Written Update Toshu to Get Humiliated Raja to Reveal Secret Anupama 22 June 2025: दोनों घरों में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, खुलेगी तोषू की पोल, बेइज्जत होगी परी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 22 June 2025 Written Update Toshu to Get Humiliated Raja to Reveal Secret

Anupama 22 June 2025: दोनों घरों में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, खुलेगी तोषू की पोल, बेइज्जत होगी परी

Anupama 22 June 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड तोषू और किंजल के परिवार के नाम रहेगा। परी को अपने पिता की वजह से बेइज्जत होगी और उसे इस बात का बहुत दुख होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 June 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 22 June 2025: दोनों घरों में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, खुलेगी तोषू की पोल, बेइज्जत होगी परी

Anupama Sunday Episode Written Update: अनुपमा और भारती एक दूसरे का सहारा बनती जा रही हैं क्योंकि जो जिंदगी अनु एक वक्त पर जी चुकी है, अभी भारती भी उसी तरह के हालातों से गुजर रही है। भारती के बारे में जहां अनुपमा बहुत कुछ जान चुकी है, वहीं जब भी भारती उससे उसके परिवार के बारे में कुछ पूछती है तो अनुपमा खामोश हो जाती है और कहती है कि सही वक्त आने पर बता देगी। एक रात जब तेज बारिश होगी तो छत टपकने लगेगी, भारती और अनुपमा सफाई में लग जाएंगी और तब जसप्रीत अनुपमा के फोन पर उसकी बेटी की तस्वीर देख लेगी। लेकिन जैसे ही वह इस बारे में कोई सवाल करेगी अनुपमा चुप हो जाएगी। भारती उसे चुप रहने और इस बारे में कोई बात नहीं करने का इशारा करेगी।

कोठारी निवास में राजा खोलेगा यह राज

कृष्ण कुंज में तोषू को लैपटॉप पर कुछ काम करते देख किंजल उससे पूछेगी कि वो क्या कर रहा है तो वह कहेगा कि वह कुछ अच्छा करने वाला है जिससे सबकी जिंदगी बदल जाएगी। किंजल को लगेगा कि हो सकता है कि शायद वाकई इस बार तोषू कुछ अच्छा कर रहा हो, लेकिन वो क्या कर रहा है इसका सच तब सामने आएगा जब कोठारी मेंशन में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा। गौतम जाकर मोटी बा को बताएगा कि राजा आए दिन कंपनी के अकाउंट से मोटी रकम निकाल रहा है और जब उससे इस बारे में सवाल किया जाएगा तो उसके पास कोई जवाब नहीं होगा।

तोषू की वजह से फिर बेइज्जत होगी परी

कुछ देर तक बातें घुमाने और मीता और राही के सपोर्ट करने के बाद भी जब गौतम, वसुंधरा और ख्याति हमला जारी रखेंगे तब राजा के पास सच उगलने के सिवा कोई चारा नहीं होगा। राजा के सच बताते ही हड़कंप मच जाएगा, वसुंधरा कहेगी कि हमारे ही घर में हमेशा उलटी गंगा क्यों बहती है। परी के पिता की खूब बेइज्जती होगी और उससे यह सब बर्दाश्त नहीं होगा। वह अपने घर जाकर तोषू को सब बताएगी और पूरे परिवार के सामने तोषू फिर एक बार बेइज्जत होगा और किंजल उसे जमकर लताड़ेगी। पाखी मौके का फायदा उठाकर परी को फिर से ह्यूमिलेट करने की कोशिश करेगी लेकिन किंजल बहुत गुस्से में होगी और किसी को बोलने नहीं देगी।

प्रेम करेगा अनु को वापस लाने की बात

उधर अनुपमा के पास प्रेम का कॉल आएगा और वह उसके हाल-चाल पूछेगा। प्रेम कहेगा कि आपकी मुझे बहुत फिक्र होती है, मैं जल्द ही आपको वापस यहां ले आऊंगा। इस पर अनुपमा बताएगी कि कैसे उसके वहां होने से फिर एक बार दोनों घरों में कलह कलेश होगी। वह बताएगी कि कैसे उसकी बेटियों ने मान लिया है कि उनकी मां मर चुकी है, और मरे हुए लोग वापस नहीं आते। अनुपमा से जब प्रेम बात कर ही रहा होगा कि राही पीछे से आ जाएगी, हालांकि उसे कुछ समझ नहीं आएगा कि वह किससे बात कर रहा है। शो में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।