Anupama 31 March 2025 Full Episode Anu and Raahi Relation Raghav to Save Leela Anupama 31 March: अनुपमा-राही के रिश्ते में आई दरार, लीला की जान बचाएगा राघव, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 31 March 2025 Full Episode Anu and Raahi Relation Raghav to Save Leela

Anupama 31 March: अनुपमा-राही के रिश्ते में आई दरार, लीला की जान बचाएगा राघव

  • Anupama 31 March 2025 Full Episode: राघव की वजह से अनुपमा सबकी बुरी बनती जा रही है, अब तो उसका और उसकी बेटी राही का रिश्ता भी इस वजह से प्रभावित होने लगा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 31 March: अनुपमा-राही के रिश्ते में आई दरार, लीला की जान बचाएगा राघव

Anupama 31 March 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग रहने वाला है। वसुंधरा कोठारी और ख्याति कृष्ण कुंज पहुंचेंगे और साथ में आरती करेंगे। आरती की आवाज सुनकर राघव कृष्ण कुंज की तरफ खिंचा चला आएगा लेकिन चौखट तक आकर यह सोचकर लौट जाएगा कि उसकी वजह से अनुपमा की मुश्किलें और ना बढ़ जाएं। आरती के बाद प्रेम अनु की रसोई में रुकेगा लेकिन अपनी मां से नाराज राही वसुंधरा के साथ वापस कोठारी मेंशन चली जाएगी। वसुंधरा ये बात भांप जाएगी कि राही अपनी मां से नाराज है और इस बात का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

आग में घी डालेगी वसुंधरा कोठारी

वह राही के मुंह से उगलवाने की कोशिश करेगी कि आखिर किस बात को लेकर उसमें और उसकी मां में झगड़ा हुआ है, ताकि दोनों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काकर उन्हें दूर कर सके। लेकिन राही थोड़ी बहुत हिंट देकर चुप हो जाएगी। इधर अनु की रसोई में धीरे-धीरे प्रेम को इस बात का अहसास होने लगेगा कि राघव उतना भी बुरा नहीं है, लेकिन वह नाराजगी दिखाते हुए कहेगा कि मुझे तुम पर नहीं बल्कि मम्मी के भरोसे पर भरोसा है। इसी सब के दौरान वहां लाइट चली जाएगी। घर पहुंचने पर पता चलेगा कि कृष्ण कुंज में भी लाइट और पानी दोनों का कनेक्शन कट गया है। बा को यह समझते देर नहीं लगेगी कि मोहल्ले वालों ने उनकी शिकायत करके कनेक्शन कटवाया है।

बापूजी को होगा गलती का अहसास

इसी बीच लीला की तबीयत काफी खराब हो जाएगी और तब राघव सड़क पर एक ऑटो रुकवाकर जबरन उसका ऑटो छीन लेगा और बा को हॉस्पिटल लेकर जाएगा। किसी तरह बा की जान बच जाएगी और तब बापूजी राघव का शुक्रिया अदा करेंगे। बापूजी कहेंगे कि पहले मुझे भी अनुपमा का फैसला सही नहीं लगा था लेकिन अब समझ आ रहा है कि वह बिलकुल सही थी। उधर मोहल्ले वाले ऑटो वाले को राघव के खिलाफ भड़काएंगे। अनुपमा हॉस्पिटल में खुश होगी कि बापूजी वापस उसके साथ हैं।

प्रेम को नशे की गोली दे देगा मोहित

मोहित पार्टी के बहाने प्रेम को एक सस्ते से रेस्त्रां में लेकर जाएगा जहां उसकी ड्रिंक में कोई टैबलेट डाल देगा। लेकिन बीच में एक कॉल आएगा जब प्रेम बातों-बातों में राही को बताएगा कि मोहित उसे पार्टी के लिए लेकर आया है और वह जल्द ही वापस घर आएगा। मोहित बातों-बातों में यह जानेगा कि प्रेम क्यों अपने माता-पिता से इतनी नफरत करता है और कैसे उसे अपने माता-पिता की दौलत से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मोहित कुछ भी करके प्रेम की दौलत पाना चाहता है, लेकिन वो इसके लिए किस हद तक जा सकता है, यह देखना दिलचस्पह होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।