Anupamaa Upcoming Twist Raahi Admits in hospital Anupama And prem gets tensed Anupamaa Twist: जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचेगी राही, क्या इसके पीछे कोठारी परिवार का है हाथ?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist Raahi Admits in hospital Anupama And prem gets tensed

Anupamaa Twist: जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचेगी राही, क्या इसके पीछे कोठारी परिवार का है हाथ?

  • Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में बड़ा धमाका होने वाला है। राही पर अटैक होगा और अनुपमा घबरा जाएगी। वह अपराधी को सजा दिलाने की कसम खाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
Anupamaa Twist: जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचेगी राही, क्या इसके पीछे कोठारी परिवार का है हाथ?

अनुपमा अपकमिंग ड्रामा: राही को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। राही बेहोश पड़ी रहेगी। ऐसे में अनुपमा और प्रेम घबरा जाएंगे। डॉक्टर, अनुपमा और प्रेम को बताएगा कि राही की चोट देखकर ये दुर्घटना नहीं लग रही है। ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसे जानबूझकर मारने की कोशिश की है। डॉक्टर की बातें सुनने के बाद अनुपमा और प्रेम टेंशन में आ जाएंगे। वे राही के होश में आने का इंतजार करेंगे।

राही बताएगी पूरा सच

जब राही को होश आएगा तब वह अनुपमा और प्रेम को अपने पास बुलाएगी। राही को ठीक देख अनुपमा और प्रेम राहत की सांस लेंगे। अनुपमा धीरे से राही का हाथ पकड़ेगी और उससे पूछेगी कि उसकी ये हालत किसने की। राही, अनुपमा और प्रेम को पूरी बात बताएगी। राही की बातें सुनकर अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह प्रेम को देखेगी और अपराधी को ढूंढने की कसम खाएगी।

क्या होगा आगे??

अब सवाल यह उठता है कि क्या अनुपमा, राही के अपराधी को ढूंढ पाएगी? क्या उसे पता चल जाएगा कि इसके पीछे किसका हाथ है? क्या इसमें कोठारी परिवार का कोई लेना-देना है? क्या कोठारी परिवार ने जानबूझकर राही पर हमला करवाया है ताकि वे डर जाएं और कोठारी हाउस में वापस आ जाएं? जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।