मेरी बॉडी सेल्स मेरे शरीर के अंगों पर हमला करती हैं… सना मकबूल को सामंथा रुथ जैसी बीमारी
- सना मकबूल को एक ऐसी बीमारी है जिसमें उनके शरीर की सेल्स उनकी ही दुश्मन बन गई हैं। उनको कंट्रोल करने के लिए सना को दवाएं लेनी पड़ती हैं। सना ने बताया कि उन्हें नहीं पता कभी ठीक भी होंगी या नहीं।

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल ने रीसेंटली एक पॉडकास्ट में अपनी बीमारी पर बात की। सना ने बताया कि उन्हें एक ऐसी बीमारी है जिसमें उनके शरीर की कोशिकाएं उनके ही शरीर के अंगों पर हमला करती हैं। यह एक ऑटोइम्यून समस्या है जिसकी वजह से वह वीगन हो गई हैं। सना ने बताया कि वह इसके लिए दवाएं लेती हैं।
सामंथा से थोड़ी अलग है बीमारी
कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट पर सना ने बताया, 'हाल ही में मैं अपनी हेल्थ की वजह से वीगन बन गई हूं। कई लोग नहीं जानते कि मैं एक ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस पेशेंट हूं। मुझे एक लिवर की बीमारी है जिसका पता 2020 में चला था। इसके कोई खास लक्षण नहीं होते। इसमें मेरी बॉडी की सेल्स मेरे ही शरीर के अंगों पर हमला कर रही हैं। मेरे केस में कभी-कभी ये ल्यूपस जैसा है, यह आपकी किडनी पर हिट करके अर्थराइटिस पैदा करता है। सामंथा रुथ प्रभु को मायोसाइटिस है, यह मसल्स से जुड़ी कंडीशन है। मुझे यह लिवर में है।'
बिगड़ती रहती है हेल्थ
सना ने बताया, 'मैं स्टेरॉयड्स लेती हूं, सप्रेसेंट्स लेती हूं या कुछ दवाएं लोती हूं। यह लाइफस्टाइल से जुड़ी समस्या है लेकिन इस ऑटोइम्यून कंडीशन के साथ लिवर की दिक्कत है। मेरी हेल्थ ऊपर-नीचे होती रहती है। मुझे नहीं पता कि ये पूरी तरह से ठीक हो सकती है या नहीं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।