अली गोनी और अपनी शादी की खबरों पर जैस्मिन भसीन ने कहा, ‘मैं अपने फैंस से कहना चाहती हूं...’
- अली गोनी और जैस्मिन भसीन पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों एक ही घर में शिफ्ट हुए है। वहीं अब जैस्मिन ने अपनी और अली गोनी की शादी पर बात की है।

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में इनके फैंस इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, जैस्मिन और अली की की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने कहा कि हो सकता है दोनों इस साल शादी के बंधन में बंधे। वहीं अब इस पर जैस्मिन का रिएक्शन आया है।
जैस्मिन का बयान
जैस्मिन ने अपनी और अली की शादी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए टाइम्स नाउ से कहा, “जब से हमने अपनी शादी की खबर सुनी है, तब से मैं और अली हंस रहे हैं। मुझे यह भी नहीं पता कि इसमें कृष्णा का नाम क्यों लाया जा रहा है। जब भी हम अपनी शादी का प्लान बनाएंगे, हम इसे सबके साथ शेयर करेंगे।”
अभी हम…
जैस्मिन ने आगे कहा, “जब भी हमारी शादी होगी हम खुद अनाउंस करेंगे इसलिए मैं अपने फैंस से अनुरोध करती हूं कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें या न फैलाएं। अभी, हम दोनों अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
लव स्टोरी
बता दें, जैस्मिन ने साल 2020 में आए बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था। जब जैस्मिन कमजोर पड़ने लगीं तब अली गोनी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर आए। तब तक दोनों ने अपने प्यार का इजहार नहीं किया था। दोनों एक-दूसरे को दोस्त मानते थे, लेकिन घर में साथ रहते-रहते दोनों को प्यार हो गया और दोनों ने बिग बॉस में ही अपने प्यार का इजहार कर दिया। तब से लेकर अब तक दोनों साथ हैं और हाल ही में एक घर में शिफ्ट हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।