Kaun Banega Crorepati season 17 to kick start soon KBC 17 registrations to start from 14th April KBC 17: अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे हैं केबीसी का नया सीजन, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशंस, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaun Banega Crorepati season 17 to kick start soon KBC 17 registrations to start from 14th April

KBC 17: अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे हैं केबीसी का नया सीजन, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशंस

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन शुरू होने वाला है और होस्ट की कुर्सी पर अमिताभ बच्चन की वापसी होने वाली है। अगर आप इसके लिए खुद को रजिस्टर करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी आपके काम आ सकती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
KBC 17: अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे हैं केबीसी का नया सीजन, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशंस

बॉलीवुड के शहंशाह कहलाने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बहुत जल्द ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं। शाे कब शुरू होगा? इस बात की जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन रजिस्ट्रेशन की डेट आ गई है। केबीसी के रजिस्ट्रेशन्स अगले हफ्ते से शुरू होंगे।

इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन्स

सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लिखा, “तैयार हो जाएं 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए। केबीसी के रजिस्ट्रेशन्स और हमारे एबी के सवाल शुरू होने वाले हैं।” मतलब ‘केबीसी 17’ के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होगी। अगर आप ‘केबीसी 17’ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा। पिछले सीजन की तरह, इस बार भी लोग SonyLiv ऐप, SMS, IVR कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सावधानी बरतने की सलाह

डेट बताने के साथ-साथ चैनल की तरफ से ये भी बताया गया है कि इस केबीसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं मांगा जाता है और न ही केबीसी किसी तरह की लॉटरी निकालता है।

विनर को मिलती है कितनी रकम

केबीसी एक गेम शो है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे रकम और सवाल की कठनाई बढ़ती जाएगी। ज्यादा से ज्यादा आप इस शो के जरिए 7 करोड़ रुपये जीत सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।