Kundali Bhagya Fame Sana Sayyad To Be Replaced By Marathi Actress Akshaya Gaurav Report Kundali Bhagya: सना सैयद को रिप्लेस करेंगी मराठी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस? प्रेग्नेंसी की वजह से शो छोड़ने की चर्चा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKundali Bhagya Fame Sana Sayyad To Be Replaced By Marathi Actress Akshaya Gaurav Report

Kundali Bhagya: सना सैयद को रिप्लेस करेंगी मराठी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस? प्रेग्नेंसी की वजह से शो छोड़ने की चर्चा

  • 'कुंडली भाग्य', कुमकुम भाग्य का स्पिन-ऑफ शो है, जो साल 2017 से टेलीविजन पर टेलीकास्ट हो रहा है। इस शो को हमेशा ही दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on
Kundali Bhagya: सना सैयद को रिप्लेस करेंगी मराठी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस? प्रेग्नेंसी की वजह से शो छोड़ने की चर्चा

Kundali Bhagya Fame Sana Sayyad To Be Replaced By Marathi Actress: टीवी का फेमस शो 'कुंडली भाग्य' टीवी के फेमस शोज में से एक है। इस शो ने लंबे समय से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना रखी है। शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 'कुंडली भाग्य', कुमकुम भाग्य का स्पिन-ऑफ शो है, जो साल 2017 से टेलीविजन पर टेलीकास्ट हो रहा है। इस शो को हमेशा ही दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। इस शो में प्रीता और करण के बाद अब दूसरी जनरेशन पालकी, राजवीर और शौर्य की कहानी चल रही है। इन किरदारों को पारस कलनावत, सना सैयद और बसीर अली निभा रहे हैं। हाल ही में सना की प्रेग्नेंसी के चलते उनके शो छोड़ने की खबरें सामने आई थीं। वहीं, अब खबर आ रही है कि उन्हें इस शो में कौन सी एक्ट्रेस रिप्लेस करेगी।

क्या ये मराठी एक्ट्रेस करेगी सना सैयद को रिप्लेस?

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कुंडली भाग्य में सना सैयद को एक फेमस मराठी एक्ट्रेस रिप्लेस कर सकती है। ये कोई और नहीं बल्कि मराठी एक्ट्रेस अक्षया गौरव है। अक्षया को कुंडली भाग्य के लिए अप्रोच किया गया है। यही नहीं पोर्टल के एक करीबी सूत्र ने ये भी बताया कि अक्षया ने शो के एक्टरों के साथ एक मॉक शूट भी किया है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वो नई पालकी होंगी। वहीं अक्षया ने भी कुछ भी बताने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा अगर शो के मेकर्स उन्हें कुछ कहने की इजाजत देंगे तो वह जरूर इस बारे में बात करेंगी।

प्रेगनेंसी की वजह से सना ने 'कुंडली भाग्य' से किया किनारा

'कुंडली भाग्य' में पलकी के किरदार से खास पहचान बनाने वाली सना सैयद प्रेग्नेंट हैं। 'सास बहू और साजिश' की रिपोर्ट के मुताबिक, सना सैयद शादी के करीब 3 साल बाद मां बनने जा रही हैं। ऐसे में सना ने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है। सना ने साल 2023 में पारस कलनावत और बशीर अली के साथ  'कुंडली भाग्य' में कदम रखा था। सना के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में अपने ब्वॉयफ्रेंड इमाद शामसी के साथ शादी के साथ निकाह किया था। बता दें कि सना सैयद और 'कुंडली भाग्य' के मेकर्स ने उनके शो छोड़ने की बात पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।