हिना खान के नाम से लोगों ने लगवाए हैंडपंप, वजह है कैंसर से जुड़ी
- हिना खान के फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाएं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें लोगों से कितनी दुआएं और प्यार मिल रहा है। उनके नाम पर हैंडपंप लगवाए गए हैं।

हिना खान कैंसर से बड़ी बहादुरी से मुकाबला कर रही हैं। इस बीच अपनी जर्नी से जुड़े कई अपडेट्स सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। उनके हर पोस्ट पर लोग उनके जल्दी अच्छे होने की दुआ लिखते हैं। साथ ही इंतजार कर रहे हैं कि कब वह कैंसर फ्री होने की घोषणा करेंगी। हिना ने एक रीसेंट इंटरव्यू में बताया कि कुछ लोगों ने उनके लिए हैंडपंप लगवा दिए हैं ताकि उन्हें ज्यादा दुआएं मिल सकें।
लोग कर रहे सदका
हिना खान पिंकविला से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने बताया कि कैंसर होने के बाद पता चला कि लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं। लोग उनके लिए व्रत रख रहे हैं, रोजे रख रहे हैं, हवन कर रहे हैं। हिना बोलीं, 'ऐसा नहीं है कि मैं ये सब बढ़ा-चढ़ाकर बोल रही हूं। मेरे पास इन लोगों के वीडियोज हैं।' हिना ने आगे बताया कि उनके लिए बहुत लोग दुआएं कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोगों ने हिना के नाम का हैंडपंप लगवा दिया है ताकि जितने लोग इससे पानी पिएं हिना को दुआ दें। हिना बताती हैं कि रमजान चल रहा है और लोग उनके नाम से सदका कर रहे हैं और चीजें बांट रहे हैं।
एक्टर्स के मां-बाप बने दोस्त
हिना ने बताया कि लोग साई बाबा की विभूति भेज रहे हैं। ऐसे लोग भी अप्रोच कर रहे हैं जिन्हें वह जानती तक नहीं। हिना बोलीं, मैं प्रतीक सहजपाल से कभी नहीं मिली। उसकी मां मेरी बेस्ट फ्रेंड बन गई हैं। मैं कभी आंटी से मिली तक नहीं। पता नहीं कितने एक्टर्स के मां-बाप मुझसे बात करते हैं दुआएं देते हैं। मेरे लिए यही बहुत है। हिना बोलीं, मैंने यही कमाया है। मैं डॉक्टर्स की सलाह पर सबकुछ कर रही हूं अब कुछ होता है तो ऊपरवाले की मर्जी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।