Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist in hindi YRKKH Spoiler Alert Ruhi Fall Armaan Abhira stressed YRKKH Twist: पेट के बल गिरेगी रूही, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएंगे 5 धमाकेदार ट्विस्ट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist in hindi YRKKH Spoiler Alert Ruhi Fall Armaan Abhira stressed

YRKKH Twist: पेट के बल गिरेगी रूही, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएंगे 5 धमाकेदार ट्विस्ट

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पांच धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं। प्रेग्नेंट रूही पेट के बल गिर जाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH Twist: पेट के बल गिरेगी रूही, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएंगे 5 धमाकेदार ट्विस्ट

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही प्रेग्नेंट है। वह आईवीएफ के जरिए अभिरा और अरमान के बच्चे को जन्म देने वाली है। अभी तक ये बात अरमान, अभिरा और रोहित के अलावा स्वर्णा को पता है। हालांकि, बहुत जल्द ये बात सबके सामने आ जाएगी। जब पौद्दार परिवार के सदस्यों को पता चलेगा कि रूही, अभिरा और अरमान की सेरोगेट है तब वे दंग रह जाएंगे।

दूसरा ट्विस्ट

गणगौर के दौरान नई मुसीबत आएगी। जब पौद्दार और गोयनका परिवार के सदस्य गणगौर के लिए जाएंगे तब अभिरा परेशान हो जाएगी। अभिरा को समझ आ जाएगा कि यहां कुछ तो गड़बड़ है। हालांकि, वह ये समझ नहीं पाएगी कि गड़बड़ क्या है। अभिरा खोज पड़ताल करना शुरू करेगी और तभी जोरदार धमाका होगा। बम के फटने से भगदड़ मच जाएगी।

तीसरा ट्विस्ट

भगदड़ की वजह से रूही को धक्का लगेगा और वह पेट के बल गिर जाएगी। रूही मदद के लिए आवाज लगाएगी, लेकिन शोर के कारण कोई भी उसकी आवाज सुन नहीं पाएगा।

चौथा ट्विस्ट

अचानक अभिरा और अरमान की नजर जमीन पर पड़ी रूही पर पड़ेगी। वह डर जाएंगे और रूही की मदद करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, भगदड़ की वजह से वह रूही तक पहुंच नहीं पाएंगे।

पांचवां ट्विस्ट

अभीर, कियारा को धाेखा दे रहा है। वह चारू के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला रहा है। अभीर, चारू के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए एक रिजॉर्ट बुक करेगा। पहले तो कियारा को लगेगा कि अभीर ने ये रिजॉर्ट उसके लिए बुक किया है, लेकिन जब अभीर अकेला चला जाएगा तब कियारा उसका पीछा करेगी और ये जानकर दंग रह जाएगी कि उसकी बहन का उसके ही पति के साथ अफेयर चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।