yuzvendra chahal old tweet goes viral after divorce with dhanashree verma तलाक के बाद वायरल हो रहा है युजवेंद्र का पुराना ट्वीट, लिखा-शादी बड़े बच्चे को गोद लेने के लिए इस्तेमाल…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीyuzvendra chahal old tweet goes viral after divorce with dhanashree verma

तलाक के बाद वायरल हो रहा है युजवेंद्र का पुराना ट्वीट, लिखा-शादी बड़े बच्चे को गोद लेने के लिए इस्तेमाल…

  • युजवेंद्र चहल ने सालों पहले शादी पर एक ट्वीट किया था जो अब वायरल हो रहा है। क्रिकेटर ने हाल में डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को तलाक दिया है। इस बीच शादी पर क्रिकेटर के विचार अब वायरल हो रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
तलाक के बाद वायरल हो रहा है युजवेंद्र का पुराना ट्वीट,  लिखा-शादी बड़े बच्चे को गोद लेने के लिए इस्तेमाल…

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। दोनों को हाल में मुंबई के एक फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया था। दोनों ने शादी के 18 महीने के अंदर ही एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। हालांकि, इनके तलाक के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। इस बीच युजवेंद्र चहल का शादी पर एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि कैसे लोग एक बड़े-बच्चे के गोद लेने की प्रक्रिया को शादी का नाम दे देते हैं।

युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में शादी को लेकर ट्वीट किया था। क्रिकेटर के ट्वीट के मुताबिक शादी एक फैंसी शब्द है एक बड़े हुए बच्चे को गोद लेने के लिए। युजवेंद्र का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चहल ने ट्वीट में लिखा था, ‘शादी एक ऐसा शब्द है जो एक बड़े हो चुके लड़के को गोद लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसे उसके माता-पिता अब संभाल नहीं सकते।’

बता दें, युजवेंद्र और धनश्री वर्मा की मुलाकात ऑनलाइन डांस क्लास के दौरान हुई थी। धनश्री क्रिकेटर को डांस सिखाती थी। इसी दौरान युजवेंद्र को अपनी टीचर पसंद आई और उन्होंने शादी का प्रस्ताव सामने रख दिया। दोनों ने साल 2020 में शादी कर ली थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे थे। हाल में दोनों के वकील ने इनके अधिकारी तलाक की पुष्टि की।

ऐसी भी खबरें थीं कि धनश्री को एलिमनी के रूप में करीब सवा पांच करोड़ रूपए मिले हैं। उन्हें ट्रोल भी किया गया। वहीं कुछ ने युजवेंद्र पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया। हालांकि, सच्चाई क्या है इस बारे में कुछ भी कहना अभी मुश्किल है। धनश्री अपने तलाक वाले दिन से ही काम में बिजी हो गई हैं। हाल में उनका गाना रिलीज हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।