Jio के करोड़ों यूजर्स की टेंशन खत्म, अब 15 अप्रैल तक FREE मिल रहा JioHotstar Good news for Reliance Jio users Now use JioHotstar for FREE till 15th April Extends Jio Unlimited Offer, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Reliance Jio users Now use JioHotstar for FREE till 15th April Extends Jio Unlimited Offer

Jio के करोड़ों यूजर्स की टेंशन खत्म, अब 15 अप्रैल तक FREE मिल रहा JioHotstar

जियो ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए जियो अनलिमिटेड ऑफर की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। इस ऑफर के तहत कंपनी जियोहॉटस्टार मोबाइल का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
Jio के करोड़ों यूजर्स की टेंशन खत्म, अब 15 अप्रैल तक FREE मिल रहा JioHotstar

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। क्रिकेट प्रेमियों को खुश करने के लिए जियो ने हाल ही में लॉन्च किए जियो अनलिमिटेड ऑफर की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। इस ऑफर के तहत कंपनी जियोहॉटस्टार मोबाइल का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। 299 रुपये या अधिक का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक जियोहॉटस्टार मुफ्त में ले सकते हैं और आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।

जियो ने अपने जियो अनलिमिटेड ऑफर की वैलिडिटी को 15 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दी है। इस ऑफर की घोषणा जियो ने मार्च 2025 के मिड में की थी। पहले यह ऑफर 31 मार्च को समाप्त होने वाला था। अब जियो ने कन्फर्म कर दिया है कि यह ऑफर की वैधता 15 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दी गई है। आइए आपको बताते हैं जियो अनलिमिटेड ऑफर क्या है और इसके साथ क्या बेनेफिट्स मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:बड़ा खुलासा! लॉन्च से पहले सामने आई Motorola Edge 60 Fusion की कीमत, ₹21000 से कम

Jio Unlimited ऑफर की डिटेल्स

रिलायंस जियो 299 रुपये या उससे ज़्यादा कीमत वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को अब जियो हॉटस्टार मोबाइल का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है। इस सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करके यूज़र आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 देख सकते हैं।

Jio ने क्रिकेट फैन्स को फोकस में रखते हुए कंपनी 299 रुपये और इससे ज्यादा के सभी प्रीपेड प्लान के साथ अब यूजर्स को मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए अलग से JioHotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा।

इसके साथ ही जियो घरों के लिए जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी देगी। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI भी मिलेगा।

इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं ये लोग

अगर आप पहले से Jio का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको सिर्फ 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा।

अगर आप नया Jio सिम लेते हैं और 299 रुपये या उससे अधिक का प्लान चुनते हैं, तो आपको यह ऑफर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:1 अप्रैल से ये लोग नहीं यूज कर पाएंगे GPay, Paytm, PhonePe जैसे UPI ऐप्स

Jio का 899 रुपये वाला स्पेशल JioHotstar प्लान

जियो के 899 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में डेली 2जीबी डेटा के साथ-साथ 20 जीबी का अतिरिक्त डेटा भी मिलता है। इस प्लान में भी यूजर्स को 3 महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Jio का 100 रुपये वाला स्पेशल JioHotstar प्लान

अगर आपके जियो में पहले से रिचार्ज प्लान है और सिर्फ JioHotstar के सब्सक्रिप्शन के लिए प्लान खोज रहे हैं तो जियो का 100 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें 5GB डेटा के साथ 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।