पूरे 11,000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 16, पहली बार आया इतना बड़ा प्राइस कट Huge price drop on iPhone 16 get 11000 rupees discount buy it on iPhone 16e price total camera control, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Huge price drop on iPhone 16 get 11000 rupees discount buy it on iPhone 16e price total camera control

पूरे 11,000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 16, पहली बार आया इतना बड़ा प्राइस कट

अमेजन पर लेटेस्ट लॉन्च iPhone 16 अब iPhone 16e के करीब कीमत पर उपलब्ध है। स्पेशल डील में यह फोन पूरे 11,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। फोन Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on

नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और इसके सस्ते होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके पास मौका है। क्योंकि अमेजन पर लेटेस्ट लॉन्च iPhone 16 अब iPhone 16e के करीब कीमत पर उपलब्ध है। यह फ्लैगशिप iPhone 16 खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन डील है। अमेजन की स्पेशल डील में यह फोन पूरे 11,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं iPhone 16 पर मिलने वाली पूरी डील के बारे में:

पूरे 11,000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 16, पहली बार आया इतना बड़ा प्राइस कट

iPhone 16 हुआ 11,000 रुपये सस्ता

Amazon ने iPhone 16 की कीमत में 9% तक की कटौती कर दी है। इसलिए, भले ही iPhone 16 को आधिकारिक तौर पर 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया हो लेकिन यह फोन सीधे 7000 रुपये की छूट के बाद अभी 72,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका! ₹10,248 में खरीद लें Ultra Silm, 50MP AI कैमरा, Eye कम्फर्ट फोन

अगर आप दूसरे ऑफ़र के लिए जाते हैं तो आप बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा कर इसकी कीमत को 4000 रुपये और कम कर सकते हैं जिससे टोटल डिस्काउंट 11000 रुपये का हो जाता है। इसके साथ ही सबसे पुराने फोन को एक्सचेंज कर नया फोन करिदने पर 22,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट मिल जाएगी जो पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।

Loading Suggestions...

वहीं क्रोमा पर iPhone 16 का 128GB मॉडल को 71,490 रुपये में बेच रहा है, जो इसकी लॉन्च कीमत 79,900 रुपये से कम है, जिससे खरीदारों को 8,410 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, ICICI, SBI और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है, जिससे प्रभावी कीमत 67,490 रुपये रह जाती है। इसकी तुलना में, iPhone 16e को हाल ही में 59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिससे दोनों डिवाइस के बीच सिर्फ़ 7,590 रुपये का अंतर रह गया, जिससे iPhone 16 एक बहुत ही ऑप्शन बन गया है।

iPhone 16 के खास फीचर्स

iPhone 16 में 6.1-इंच का डिस्प्ले है जो Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। iPhone 16 मॉडल में नया A18 प्रोसेसर दिया गया है। iPhone 16 में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। यह कैमरा सेंसर मैक्रो फोटोग्राफी भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मॉडल में 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। Apple का नया कैमरा सेटअप लो लाइट के दौरान 2.6x तक ज्यादा लाइट कैप्चर करता है, जिससे इमेज क्वालिटी पहले से बेहतर हो जाती है।

ये भी पढ़ें:SBI यूजर्स ध्यान दें! अब इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा बैंक का App, जानें वजह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।