खुशखबरी! अब 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगी Airtel SIM, खर्च होंगे सिर्फ 49 रुपए Now you can get Airtel SIM cards from Blinkit in 10 minutes Airtel started new service, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now you can get Airtel SIM cards from Blinkit in 10 minutes Airtel started new service

खुशखबरी! अब 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगी Airtel SIM, खर्च होंगे सिर्फ 49 रुपए

एयरटेल अब दस मिनट के अंदर सिम कार्ड की डिलीवरी करेगा। इसके लिए कंपनी ने क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ब्लिंकिट के साथ पार्टनरशिप की है। 10 मिनट में सिम पाने के लिए आपको 49 रुपये खर्च करने होंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! अब 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगी Airtel SIM, खर्च होंगे सिर्फ 49 रुपए

देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को जल्द से जल्द सिम कार्ड डिलीवरी करने के लिए एक खास सर्विस शुरू की है। एयरटेल ने दस मिनट के अंदर सिम कार्ड की डिलीवरी के लिए क्विक कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ब्लिंकिट के साथ पार्टनरशिप की है। एयरटेल ने अभी यह सर्विस 16 शहरों में शुरू की है। बता दें कि एयरटेल का सिम 10 मिनट में पाने के लिए आपको 49 रुपये खर्च करने होंगे।

16 शहरों में शुरू हुई Airtel की नई सर्विस

एयरटेल ने अभी भारत के 16 शहरों में 10 मिनट में सिम कार्ड की डिलीवरी की हैं और आने वाले समय में और शहरों-कस्बों को जोड़ने की एयरटेल प्लानिंग कर रही है। अभी सिम डिलीवरी सेवा 16 प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी, जिसमें दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद जैसे महानगर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:₹6499 में आया पूरे दिन चलने वाली बैटरी, स्मूथ डिस्प्ले, 32MP कैमरा, बिंदास फोन

Airtel की नई सर्विस के लिए लिए जाएगा इतना चार्ज

घर बैठे नया सिम ऑर्डर करने के लिए एयरटेल 49 रुपये का मामूली चार्ज ले रहा है। इस चार्ज में आपको घर बैठे 10 मिनट के अंदर नए सिम कार्ड मिल जाएगा। बता दें कि अभी तक फल, सब्जी, ग्रोसरी ही क्विक कॉमर्स पर मिलते थे लेकिन अब स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य एक्सेसरीज भी 10 मिनट में आपके घर पहुंच सकते हैं।

स्टोर पर जाने के बजाय, यूजर्स बस ब्लिंकिट ऐप या वेबसाइट ब्राउज़ कर सकते हैं, एयरटेल सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं, चाहे वह पोस्टपेड हो या प्रीपेड। सिम कार्ड की डिलीवरी के बाद, ग्राहक आधार-आधारित केवाईसी ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपने नंबर को एक्टिव कर सकते हैं। ग्राहकों के पास पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों योजनाओं में से चुनने या एयरटेल नेटवर्क में पोर्ट करने के लिए एमएनपी ट्रिगर करने का ऑप्शन भी होगा।

सिम से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए नए यूजर्स 9810012345 डायल करके ग्राहक सेवा तक पहुंच सकते हैं। एक बार सिम कार्ड डिलीवर हो जाने के बाद, इसे 15 दिनों तक एक्टिव रखना जरूरी है।

Blinkit पर सिम कार्ड कैसे ऑर्डर और एक्टिवेट करें

ग्राहक ब्लिंकिट पर सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं और आवश्यक डिटेल भर सकते हैं। कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा:

- सुनिश्चित करें कि आपके पास KYC प्रक्रिया के लिए आपका आधार कार्ड हो।

- एक्टिवेशन वीडियो तक पहुंचने के लिए अपने सिम कार्ड की डिलीवरी के साथ दिए गए लिंक का पालन करें।

- डिलीवरी के 15 दिनों के भीतर अपने सिम कार्ड को एक्टिवेट करें।

- घर से ही आधार-आधारित KYC प्रक्रिया को पूरा करें।

- यदि किसी अन्य कंपनी के नंबर को स्विच कर रहे हैं, तो ऑर्डर प्रोसेस के दौरान MNP रिक्वेस्ट जनरेट करें।

ये भी पढ़ें:₹11,999 में खरीदें 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले फास्टेस्ट गेमिंग वाटरप्रूफ फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।