Jio ने बढ़ाई Airtel की मुश्किल, 50 रुपए कम में दे रहा 28GB डेटा, FREE कॉल्स, 28 दिन की Validity This 1GB Jio plan is 50 rupees cheaper from Airtel with just 249 rupees get unlimited calls 28GB data for 28 days, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This 1GB Jio plan is 50 rupees cheaper from Airtel with just 249 rupees get unlimited calls 28GB data for 28 days

Jio ने बढ़ाई Airtel की मुश्किल, 50 रुपए कम में दे रहा 28GB डेटा, FREE कॉल्स, 28 दिन की Validity

रोज 1GB डेटा, फ्री कॉल का फायदा कम कीमत में लेना चाहते हैं तो एयरटेल और जियो के इन प्लान्स पर नज़र डाल लें। हम यहां आपको जियो और एयरटेल के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें 50 रुपये का अंतर है लेकिन प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स सामान हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
Jio ने बढ़ाई Airtel की मुश्किल, 50 रुपए कम में दे रहा 28GB डेटा, FREE कॉल्स, 28 दिन की Validity

Jio vs Airtel Plan: जियो और एयरटेल ने हाल ही में अपने कुछ सस्ते प्लान्स में बदलाव किया है। अगर आप भी एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें आपको रोज 1GB डेटा, फ्री कॉल का फायदा कम कीमत में मिल जाए। तो जियो और एयरटेल के ये 300 रुपये से कम के प्लान्स आपके लिए हैं। हम यहां आपको जियो और एयरटेल के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें 50 रुपये का अंतर है लेकिन प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट्स सामान हैं। हम यहां जियो के 249 रुपये और एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान की तुलना कर रहे हैं। आइए जानते हैं किस प्लान में आपका होगा फायदा:

Airtel के 299 रुपये प्लान की डिटेल्स

299 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ कंपनी की तरफ से हर रोज 1 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ स्पैम अलर्ट का फायदा भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! सिर्फ 50 रुपये में पूरे महीने देखें JioHotstar, मिल रहा 15GB तक डेटा भी

Jio के 249 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स

जियो के 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी हर दिन 1 जीबी डेटा का फायदा दिया जाता है। वहीं लोकल और एसटीडी के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं। एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो जियो के 249 रुपये वाले प्लान के साथ जियो क्लाउड, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

Jio 249 vs Airtel 299 प्लान के क्या है अंतर?

जियो और एयरटेल के 249 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान में सबसे बड़ा अंतर सिर्फ प्राइस का है। जियो का प्लान एयरटेल से 50 रुपये कम में भी वो सभी फायदे दे रहा है जो एयरटेल में मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बदल गए SIM से जुड़े Rules, गलत तरीके से लेने पर 3 साल की जेल, 2 लाख का जुर्माना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।