वैलेंटाइन्स वीक में आईं सबसे स्टाइलिश लग्जरी स्मार्टवॉच, ऑफर में कीमत केवल 3499 रुपये
टेक कंपनी Urban की ओर से भारत में नई वियरेबल रेंज लॉन्च की गई है और इसमें दो स्मार्टवॉच शामिल हैं। इन वॉचेज को Stella और Onyx नाम से मार्केट का हिस्सा बनाया गया है।

स्मार्ट वियरेबल्स बनाने वाली कंपनी URBAN की ओर से भारतीय मार्केट में नई लग्जरी स्मार्टवॉच रेंज लॉन्च की गई है। कंपनी ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में इन वॉच मॉडल्स को Stella और Onyx नाम से पेश किया है। इन्हें खासकर उन लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें स्टाइलिश वॉच पहनना पसंद है लेकिन स्मार्टवॉच में ज्यादा विकल्प नहीं मिलते। आइए आपको इन दोनों विकल्पों के बारे में बताते हैं।
URBAN Stella
वियरेबल में डायमंड-कट बेजल दिया गया है और फॉक्स डायमंड स्टडेड डिजाइन दिया गया है। इसमें 1.3 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है और 1000nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें प्रीमियम गोल्डेन मेटल स्ट्रैप डिजाइन के अलावा मल्टी-फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन मिलता है और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग से लेकर ब्रीदिंग मोड जैसे विकल्प दिए गए हैं।
यूजर्स को वन-टैप वॉइस असिस्टेंट मिलता है और बेहतर माइक-क्लैरिटी के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस वियरेबल में 100 से ज्यादा वॉच फेसेज दिए गए हैं। इसे ग्राहक इकलौतो गोल्ड विद डायमंड कट बेजल कलर में खरीदा जा सकेगा।
URBAN Onyx
अर्बन की इस स्मार्टवॉच में 1.32 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन सपोर्ट के साथ दिया गया है। यह 1000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के अलावा इसमें AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। वियरेबल में एडवांस्ड हेल्थ सेंसर्स के जरिए हार्ट-रेट, ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) मॉनीटरिंग से लेकर स्लीप मॉनीटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वॉच में ढेरों स्पोर्ट्स मोड्स और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है और बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन की मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है। प्रीमियम गोल्ड मटैलिक बॉडी और कॉम्प्लिमेंटरी ब्लैक मेटल स्ट्रैप मिलता है। इसमें वेदर अलर्ट्स, अलार्म और नोटिफिकेशंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह वॉच मटैलिक ब्लैक, रोज गोल्ड एंड ब्लैक, रोज गोल्ड एंड ब्लैक विद गोल्ड क्लिप कलर्स में उपलब्ध है।
इतनी है नए वियरेबल्स की कीमत
URBAN Stella और Onyx दोनों की ही कीमत लिमिटेड पीरियड इंट्रोडक्टरी ऑफर के चलते 3,499 रुपये रखी गई है। इन दोनों पर 1 साल की वारंटी मिल रही है और इन्हें कंपनी वेबसाइट gourban.in से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।