180 दिन चलने वाला सस्ता प्लान, खूब सारा डेटा और फ्री कॉलिंग, जियो और एयरटेल की वैलिडिटी केवल 84 दिन vi 1749 rupees prepaid plan vs jio 1799 and airtel 1798 plan, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vi 1749 rupees prepaid plan vs jio 1799 and airtel 1798 plan

180 दिन चलने वाला सस्ता प्लान, खूब सारा डेटा और फ्री कॉलिंग, जियो और एयरटेल की वैलिडिटी केवल 84 दिन

वोडाफोन-आइडिया के एक प्लान ने वैलिडिटी के मामले में जियो और एयरटेल का काफी पीछे छोड़ दिया है। यह प्लान जियो और एयरटेल से करीब 50 रुपये सस्ते प्लान में 180 दिन की वैलिडिटी देता है। वहीं, जियो और एयरटेल के इस कैटिगरी के प्लान 84 दिन ही चलते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on
180 दिन चलने वाला सस्ता प्लान, खूब सारा डेटा और फ्री कॉलिंग, जियो और एयरटेल की वैलिडिटी केवल 84 दिन

टेलिकॉम कंपनियों के प्लान महंगे हो गए हैं। महंगे प्लान्स के बीच अभी भी एक ऐसा प्लान है, जो कम कीमत में जबरदस्त वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। हम बात कर रहे हैं, वोडाफोन-आइडिया (Vi) के 1749 रुपये वाले प्लान की। यह प्लान जियो के 1799 रुपये और एयरटेल के 1798 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से करीब 50 रुपये सस्ता है। इस प्लान में आपको 180 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। 

जबकि, जियो और एयरटेल के प्लान 84 दिन तक ही चलते हैं। वैलिडिटी के मामले में वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान इन दोनों कंपनियों से काफी आगे है। हालांकि, जियो और एयरटेल में जो शानदार बेनिफिट दिए जा रहे हैं, वे वोडाफोन-आइडिया के प्लान में नहीं मिलते। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान्स के बारे में।

वोडाफोन-आइडिया का 1749 रुपये वाला प्लान
कंपनी इस प्लान में 180 दिन की सर्विस वैलिडिटी दे रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। साथ ही इसमें आपको रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में कंपनी बिंज ऑल नाइट बेनिफिट भी दे रही है। यह रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा प्लान में आपको हर महीने बिना किसी एक्सट्रा चार्ज 2जीबी बैकअप डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर भी मिलेगा।

एयरटेल का 1798 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 3जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के 5G नेटवर्क एरिया में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी देता है। एयरटेल इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। प्लान में आपको विंक म्यूजिक का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें:बड़ी खुशखबरी! सस्ते iPhone में भी मिलेगा यह खास फीचर, नए चिपसेट का कमाल

जियो का 1799 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 84 दिन तक चलता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। जियो यूजर्स को इस प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स बेसिक के साथ जियो सिनेमा और जियो टीवी का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।