Jio सिम है तो फ्री में देखो IPL 2025, पूरे 90 दिनों तक JioHotstar का मजा Watch IPL 2025 for free with this Jio special recharge plan, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Watch IPL 2025 for free with this Jio special recharge plan

Jio सिम है तो फ्री में देखो IPL 2025, पूरे 90 दिनों तक JioHotstar का मजा

रिलायंस जियो की ओर से कई प्लान्स के साथ OTT का मजा फ्री में दिया जाता है। कंपनी अब एक स्पेशल प्लान के साथ फ्री में IPL 2025 देखने का मौका दे रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
Jio सिम है तो फ्री में देखो IPL 2025, पूरे 90 दिनों तक JioHotstar का मजा

रिलायंस जियो की ओर से कई ऐसे प्रीपेड रीचार्ज प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनके साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन का मजा मिलता है। अब कंपनी एक ऐसा स्पेशल प्लान लेकर आई है, जो यूजर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पूरा टूर्नामेंट फ्री में देखने का मौका दे रहा है। यूजर्स को सबसे सस्ते में JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन एकदम फ्री में मिल रहा है।

अगर आप बिना किसी रोक-टोक के IPL के सारे मैच एकदम मजे से देखना चाहते हैं और अलग से JioHotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं, तो नए स्पेशल प्लान से रीचार्ज करना बेहतर रहेगा। कंपनी ने बताया है कि यूजर्स को 299 रुपये और इससे ज्यादा कीमत वाले चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स का चुनाव करने की स्थिति में 90 दिनों तक फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio ने 90 दिनों के लिए FREE कर दी ये OTT सेवा, Airtel और Vi यूजर्स के पास मौका

Jio का सबसे सस्ते स्पेशल प्लान

रिलायंस जियो की ओर से एक स्पेशल रीचार्ज प्लान IPL 2025 शुरू होने से पहले लॉन्च किया गया है और इसका चुनाव करने वालों को 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत 299 रुपये है और यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान यूजर्स को 28 दिनों तक 1.5GB डेली डाटा दे रहा है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का विकल्प मिल रहा है।

रीचार्ज करने वाले यूजर्स रोज 100 SMS भी भेज सकते हैं। साथ ही उन्हें JioTV और JioCloud जैसे ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:एक रीचार्ज में 12 OTT एकदम FREE, ये रहे 28 दिनों की वैलिडिटी वाले धांसू प्लान्स

इन प्लान्स के साथ भी मिल रहा फायदा

कंपनी ने 349 रुपये और 899 रुपये कीमत वाले रीचार्ज प्लान्स के साथ भी 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर करने की घोषणा की है। ये प्लान 2GB डेली डाटा का फायदा अपने 4G यूजर्स को दे रहे हैं और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इन प्लान्स के साथ 5G यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।