WhatsApp में मिलने लगे ये 5 नए मस्त फीचर्स, चैट थीम से लेकर AI विजेट तक शामिल
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं। इनकी लिस्ट में AI Widget से लेकर Chat Themes तक सब शामिल हैं। आप इनके बारे में नीचे पढ़ सकते हैं।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स लगातार मिलते रहते हैं और इन्हें पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। कंपनी ने ढेरों फीचर्स को पिछले महीने ऐप के स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया है और सभी इन्हें यूज कर सकते हैं। आइए आपको पांच नए फीचर्स के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अभी शुरू कर सकते हैं।
कलरफुल चैट थीम्स
यूजर्स अपने वॉट्सऐप चैट्स को पर्सनलाइज करने के लिए उनमें मनपसंद थीम्स सेट कर सकते हैं। इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था और अब इसे ऐप का हिस्सा बना दिया गया है। यूजर्स 20 कलर ऑप्शंस और 30 नए वॉलपेपर्स में से चुन सकते हैं और अलग-अलग चैट्स को अलग तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं।
क्लियर चैट नोटिफिकेशंस
वॉट्सऐप में आने वाले मेसेजेस की संख्या ऐप आइकन पर एक डॉट की तरह दिखाई देती है, जो कई यूजर्स को परेशान कर सकता है। यही वजह है कि ऐप में नया फीचर इस अनरेड बैज को हटाने और चैट नोटिफिकेशंस क्लियर करने के लिए दिया गया है। इसका ऐक्सेस नोटिफिकेशंस सेटिंग्स में Clear Badge Toggle के साथ दिया जा रहा है।
फिल्टर्स में अनरेड चैट काउंटर
मेसेजिंग ऐप में पिछले साल चैट फिल्टर्स शामिल किए गए थे, जिससे उन्हें ऐक्सेस करना आसान हो जाए। अब यूजर्स को Unread मेसेजेस की संख्या भी इन्हीं फिल्टर्स के साथ दिखाई जा रही है। उदाहरण के लिए अगर आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट्स की ओर से भेजे गए 5 मेसेज नहीं पढ़े तो चैट फिल्टर्स में फेवरेट्स के साथ 5 लिखा नजर आएगा।
वीडियोज के लिए प्लेबैक स्पीड
बेहद काम का एक फीचर यूजर्स को वीडियो प्लेबैक स्पीड में बदलाव करने का मिला है। अब तक यूजर्स केवल ऑडियो नोट्स की प्लेबैक स्पीड बढ़ा सकते थे। अब वॉट्सऐप में आने वाले किसी वीडियो को भी 1.5x और 2x स्पीड में देखने का विकल्प दिया जा रहा है। इस तरह किसी लंबे वीडियो को कम वक्त में पूरा देखने के लिए उसे स्पीड बढ़ाकर प्ले किया जा सकेगा।
होम स्क्रीन पर Meta AI विजेट
एंड्रॉयड यूजर्स चाहें तो अपने फोन की होम-स्क्रीन पर फेवरेट AI चैटबॉट को आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं। अब Meta AI विजेट को इस ऐप का हिस्सा बनाया गया है। आप पर्सनलाइजेशन ऑप्शन के साथ Widget सेक्शन में जाकर इसे होम स्क्रीन पर रख सकते हैं। इसपर टैप करते ही Meta AI चैट विंडो ओपेन हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।