खत्म हो जाएगा WhatsApp चैट्स लीक होने का डर, तुरंत बदल दें ये सेटिंग WhatsApp two factor authentication allows you to keep your chats safe by keeping and extra security layer, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp two factor authentication allows you to keep your chats safe by keeping and extra security layer

खत्म हो जाएगा WhatsApp चैट्स लीक होने का डर, तुरंत बदल दें ये सेटिंग

वॉट्सऐप हैक होने और यूजर्स के पर्सनल चैट लीक होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको एक आसान सेटिंग में बदलाव कर देना चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
खत्म हो जाएगा WhatsApp चैट्स लीक होने का डर, तुरंत बदल दें ये सेटिंग

डिजिटल दौर में हमारी प्राइवेसी और डाटा सेफ्टी पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। भारत में सबसे ज्यादा यूज होने वाले मेसेजिंग ऐप है, इसमें टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification) जैसा सेफ्टी फीचर दिया गया है, जिससे आपका अकाउंट और ज्यादा सेफ बन जाता है। आइए जानें कि यह फीचर क्या है, क्यों जरूरी है और इसे कैसे इनेबल किया जा सकता है।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक सेफ्टी फीचर है जो आपके वॉट्सएप अकाउंट में एक्सट्रा सेफ्टी लेयर ऐड करता है। जब भी आप किसी नए डिवाइस में अपना वॉट्सऐप नंबर रजिस्टर करेंगे, तो ऐप आपसे छह अंकों का एक पिन मांगेगा जो आपने पहले सेट किया होगा। यह पासवर्ड की तरह काम करता है और बिना इसके कोई भी आपके वॉट्सऐप अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता, भले ही उसे आपका सिम कार्ड मिल जाए।

ये भी पढ़ें:Truecaller ऐप का 'सीक्रेट' फीचर, WhatsApp पर भी पता चलेंगे अनजान नंबरों के नाम

टू-स्टेप वेरिफिकेशन कैसे इनेबल करें?

ऐप में टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप ओपेन करें।

2. इसके बाद ऐप के नीचे दाएं कोने में ‘Settings’ का ऑप्शन मिलेगा (iPhone में) या ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करके आप ‘Settings’ चुनें (Android में)।

3. यहां से आपको सेटिंग्स में ‘Account’ पर टैप करना होगा।

4. अब Two-step verification (टू-स्टेप वेरिफिकेशन) पर टैप करें।

5. अब ‘Enable’ पर टैप करें और एक छह अंकों का पिन कोड सेट करें। यह पिन तब मांगा जाएगा जब आप अपने अकाउंट को किसी नए डिवाइस पर लॉगिन करेंगे।

6. इसके बाद आपसे एक ईमेल एड्रेस मांगा जाएगा जिससे आप पिन भूलने पर उसे रीसेट कर सकें। यह ऑप्शनल है, लेकिन आपको ऐसा जरूर कर लेना चाहिए।

7. एक बार ईमेल और पिन कन्फर्म कर देने के बाद आपका टू-स्टेप वेरिफिकेशन सेटअप पूरा हो जाता है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp यूजर्स सावधान, कंपनी ने खुद दी बड़ी वॉर्निंग; खतरे को ना करें अनदेखा

सुरक्षा फीचर के चलते कोई भी आपके फोन नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसके अलावा अगर आपका सिम कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए, तब भी कोई आपके वॉट्सऐप को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।