America Approved the training package of F 16 fighter jet for this country अमेरिका ने इस देश के लिए एफ-16 फाइटर जेट के प्रशिक्षण पैकेज को दी मंजूरी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़America Approved the training package of F 16 fighter jet for this country

अमेरिका ने इस देश के लिए एफ-16 फाइटर जेट के प्रशिक्षण पैकेज को दी मंजूरी

डीएससीए ने संवाद समिति स्पूतनिक का हवाला देते हुये एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विदेश विभाग ने यूक्रेन को एफ-16 विमानों के प्रशिक्षण और रखरखाव एवं संबंधित उपकरणों की संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का निर्णय लिया है, जिसकी अनुमानित लागत 31 करोड़ पांच लाख डॉलर है।

Madan Tiwari वार्ता, वॉशिंगटन/ कीवSat, 3 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका ने इस देश के लिए एफ-16 फाइटर जेट के प्रशिक्षण पैकेज को दी मंजूरी

रूस और यूक्रेन में कई सालों से जंग जारी है। इस बीच, अमेरिका ने यूक्रेन को संभावित 31 करोड़ पांच लाख डॉलर की एफ-16 विमानों के प्रशिक्षण, रखरखाव और संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दी है। पेंटागन की रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) ने शुक्रवार को यहां इस आशय की घोषणा करते हुए बताया कि अमेरिकी कांग्रेस को भेजी एक अधिसूचना में विदेश विभाग ने यह जानकारी दी। बिक्री के इस पैकेज में विमान उन्नयन, कार्मिक प्रशिक्षण, रखरखाव सहायता, स्पेयर पार्ट्स और ग्राउंड हैंडलिंग गियर शामिल हैं। इसमें वर्गीकृत और अवर्गीकृत सॉफ़्टवेयर, तकनीकी मैनुअल, अध्ययन, इंजीनियरिंग, रसद और तकनीकी सहायता के लिए अमेरिकी सरकार और ठेकेदारो की मदद भी शामिल हैं।

डीएससीए ने संवाद समिति स्पूतनिक का हवाला देते हुये एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''विदेश विभाग ने यूक्रेन को एफ-16 विमानों के प्रशिक्षण और रखरखाव एवं संबंधित उपकरणों की संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का निर्णय लिया है, जिसकी अनुमानित लागत 31 करोड़ पांच लाख डॉलर है।'' आनलाइन पत्रिका 'वार जोन' ने गुरुवार को बताया कि अमेरिका विमानों के भंडारण से हटाए गए F-16 लड़ाकू जेट यूक्रेन भेजे जा रहे हैं, जहां उनका उपयोग यूरोप द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले जेट विमानों के लिए स्पेयर पार्ट्स के रूप में किया जाएगा।

वॉर जोन के अनुसार पैकेज के बारे में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, ''यह प्रस्तावित बिक्री यूरोप में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए एक ताकत है जो एक भागीदार देश की सुरक्षा में सुधार करके अमेरिका की विदेश नीति के लक्ष्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी।'' इसमें कहा गया है, ''प्रस्तावित बिक्री यूक्रेन की क्षमता में सुधार करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके पायलट प्रभावी रूप से प्रशिक्षित हो और अमेरिकी वायु सेना के साथ व्यापक प्रशिक्षण के माध्यम से इनकी अंतर-संचालन क्षमता बढ़ती रहें। यह प्रस्तावित बिक्री यूक्रेन के एफ-16 कार्यक्रम और उसकी वायु सेना के समग्र आधुनिकीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के योगदान के साथ संरेखित है। यूक्रेन को इन वस्तुओं और सेवाओं को अपने सशस्त्र बलों में शामिल करने में कोई कठिनाई नहीं होगी।''

वर्तमान में यूक्रेनी वायु सेना को 85 एफ-16 विमानों की परिचालित खेप देने का वादा किया गया है, जिसमें नीदरलैंड से 24, डेनमार्क से 19 और नॉर्वे से 12 शामिल हैं जबकि बेल्जियम का कहना है कि वह 30 विमानों की आपूर्ति करेगा। यूक्रेनी पायलटों को प्रशिक्षण मुख्य रूप से रोमानिया में स्थित यूरोपीय एफ-16 प्रशिक्षण केंद्र में दिया जाएगा। गौरतलब है कि एफ-16 विमानों की ये नई खेप यूक्रेन के अपग्रेड ‘पैकेज’ में वृद्धि नहीं करता लेकिन यह कीव की हवाई क्षमताओं को पर्याप्त बढ़ावा दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।