donald trump emotional appeal to vladimir putin thousands of youth killing in every week time to stop war रूस की लगातार बमबारी से परेशान हूं; अब रुक जाइए पुतिन; यूक्रेन पर ट्रंप की भावुक अपील, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump emotional appeal to vladimir putin thousands of youth killing in every week time to stop war

रूस की लगातार बमबारी से परेशान हूं; अब रुक जाइए पुतिन; यूक्रेन पर ट्रंप की भावुक अपील

  • यूक्रेन पर रूसी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूक्रेन पर लगातार बमबारी से अब ट्रंप भी परेशान हैं। उन्होंने पुतिन से भावुक अपील की कि हर हफ्ते हजारों युवा मारे जा रहे हैं, अब यह युद्ध बंद कीजिए।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
रूस की लगातार बमबारी से परेशान हूं; अब रुक जाइए पुतिन; यूक्रेन पर ट्रंप की भावुक अपील

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लाख कोशिशों के बावजूद युद्ध का कोई हल नहीं दिख रहा है। इस बीच ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सोमवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध रोकने की अपील करते हुए कहा कि यह हिंसा अब बंद होनी चाहिए। ट्रंप ने कहा, “हम रूस से बात कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वे रुक जाएं। मुझे यह पसंद नहीं कि हर हफ्ते हज़ारों युवा मारे जा रहे हैं।”

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की ने अमेरिका से "स्पष्ट और शीघ्र जवाब" की मांग की है। ज़ेलेन्स्की ने रविवार को कहा, “हमने ट्रंप के पूर्ण और बिना शर्त 30 दिनों के युद्धविराम प्रस्ताव को लगभग एक माह पहले ही स्वीकार कर लिया था। अब हम अमेरिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जो अभी तक नहीं आई है।”

मैक्रों भी बोले– रूस युद्ध को खींच रहा है

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी रूस पर हमला बोलते हुए युद्धविराम की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “रूस लगातार युद्ध को खींच रहा है, जबकि दुनिया शांति की कोशिश कर रही है। रूसी हमले रुकने चाहिए, अन्यथा कड़े कदम उठाए जाएंगे।”

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे यूक्रेनियों को भेजा ई-मेल, कहा- देश से निकलो, वरना…

कीव में मिसाइल हमले, दो की मौत

सोमवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। कीव में दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हुए। यूक्रेन की उपप्रधानमंत्री यूलिया स्विरिडेंको ने इसे "देशव्यापी भीषण हमला" बताया। रूस ने बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों के साथ ड्रोन का इस्तेमाल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।