How is the health of Donald Trump got tested for 5 hours but did not release the report immediately दुनियाभर में उथल-पुथल मचाने वाले ट्रंप की सेहत कैसी है? 5 घंटे तक कराए टेस्ट, जारी नहीं की रिपोर्ट, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़How is the health of Donald Trump got tested for 5 hours but did not release the report immediately

दुनियाभर में उथल-पुथल मचाने वाले ट्रंप की सेहत कैसी है? 5 घंटे तक कराए टेस्ट, जारी नहीं की रिपोर्ट

  • व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप की जांच के दौरान एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जितनी जल्दी हो सके जारी किया जाएगा।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनSat, 12 April 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
दुनियाभर में उथल-पुथल मचाने वाले ट्रंप की सेहत कैसी है? 5 घंटे तक कराए टेस्ट, जारी नहीं की रिपोर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपनी वार्षिक शारीरिक जांच करवाई और इसके बाद दावा किया कि वह "बहुत अच्छे स्वास्थ्य" में हैं। हालांकि, उनकी इस जांच के रिजल्ट तुरंत सार्वजनिक नहीं किए गए। 78 वर्षीय ट्रंप जनवरी 2025 में दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने शुक्रवार को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में लगभग पांच घंटे बिताए। ट्रंप ने कहा कि इस दौरान उन्होंने वे सभी टेस्ट कराए जिनके बारे में आप सोच सकते हैं।

ट्रंप ने कॉग्निटिव टेस्ट भी दिया

ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं वहां लंबे समय तक था। मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छा किया है।" राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने एक कॉग्निटिव टेस्ट भी दिया और इसमें "सभी सवालों के जवाब सही दिए।" ट्रंप ने अपने स्वास्थ्य को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए कहा, "मेरा दिल स्वस्थ है, मेरी आत्मा अच्छी है, और मैंने यह टेस्ट इसलिए दिया क्योंकि मैं अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन से अलग होना चाहता था, जिन्होंने ऐसा टेस्ट देने से इनकार कर दिया था।"

हालांकि, ट्रंप ने अपनी जांच रिपोर्ट की डीटेल्स शेयर नहीं की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप की जांच के दौरान एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे "जितनी जल्दी हो सके" जारी किया जाएगा। उन्होंने संकेत दिया कि यह रिपोर्ट विस्तृत होगी, लेकिन अभी तक कोई समयसीमा स्पष्ट नहीं की गई है। ट्रंप की जांच के बाद वह सीधे फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए, जहां वह वीकेंड बिताएंगे।

लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने की सलाह

ट्रंप ने पत्रकारों को यह भी बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में हूं।" यह जांच ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर पहली आधिकारिक जानकारी होगी, खासकर पिछले साल जुलाई में पेनसिल्वेनिया के बटलर में उन पर हुए हमले के बाद, जिसमें उनके दाहिने कान में गोली लगने से चोट आई थी। उस समय ट्रंप के तत्कालीन चिकित्सक और समर्थक रॉनी जैक्सन ने केवल एक संक्षिप्त बयान जारी किया था, जिसमें चोट की जानकारी दी गई थी, लेकिन विस्तृत मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं किए गए थे।

फास्ट फूड के प्रेमी हैं ट्रंप

ट्रंप का स्वास्थ्य हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी अपने स्वास्थ्य के बारे में सीमित जानकारी साझा की थी। 2020 में कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद उनकी स्थिति को लेकर कई सवाल उठे थे, जब उनके चिकित्सक ने उनकी हालत को "स्थिर" बताया था, लेकिन बाद में खबरें आई थीं कि उनकी स्थिति गंभीर थी। ट्रंप की उम्र और उनके फास्ट फूड के प्रति प्रेम ने उनके स्वास्थ्य को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है। ट्रंप ने फास्ट फूड के प्रति प्रेम का इजहार 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान मैकडॉनल्ड्स में एक फोटो ऑप के जरिए किया था।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने टैरिफ वॉर से करीबी लोगों को पहुंचाया फायदा? US में उठी जांच की मांग
ये भी पढ़ें:अमेरिकी दूत को भेज पुतिन पर गरमाए ट्रंप; कहा-हजारों मर रहे, बंद करो बेतुकी जंग

कल जारी हो सकती है रिपोर्ट

व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप की जांच के परिणाम रविवार, 13 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, ट्रंप के इतिहास को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि यह रिपोर्ट शायद सामान्य प्रशंसा और सीमित विवरण तक ही सीमित रह सकती है। ट्रंप ने पिछले साल अगस्त में सीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने मेडिकल रिकॉर्ड "खुशी-खुशी" जारी करेंगे, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।

ट्रंप की यह जांच ऐसे समय में हुई है, जब उनकी उम्र और स्वास्थ्य को लेकर विपक्षी दल और जनता के बीच बहस छिड़ी हुई है। अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन की शारीरिक और मानसिक क्षमता पर सवाल उठाने वाले ट्रंप अब खुद उसी तरह की जांच के दायरे में हैं। बाइडन से तीन साल छोटे होने के बावजूद, ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के समय बाइडन के 2021 के शपथ ग्रहण की तुलना में पांच महीने बड़े थे।

राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पास अपने मेडिकल रिकॉर्ड को निजी रखने का अधिकार है, जैसा कि आम नागरिकों के पास होता है। लेकिन आधुनिक समय में राष्ट्रपति की वार्षिक जांच को जनता के लिए उनके स्वास्थ्य की स्थिति का एक महत्वपूर्ण संकेतक माना जाता है। ट्रंप का यह दावा कि वह "स्वस्थ और तंदुरुस्त" हैं, अब रविवार को आने वाली रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है, जो उनके दावों की सत्यता को परखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।