Mamata Banerjee jogging in sari and slippers in Hyde Park London watch video लंदन के हाइड पार्क में साड़ी और चप्पलों में जॉगिंग कर रहीं ममता बनर्जी, देखें वीडियो, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Mamata Banerjee jogging in sari and slippers in Hyde Park London watch video

लंदन के हाइड पार्क में साड़ी और चप्पलों में जॉगिंग कर रहीं ममता बनर्जी, देखें वीडियो

  • मुख्यमंत्री बनर्जी ने सफेद बॉर्डर वाली हरे रंग की साड़ी और अपनी पहचान बनी सफेद चप्पलें पहनी थीं। लंदन की ठंड से बचने के लिए उन्होंने काले रंग का कार्डिगन और शॉल भी लिया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लंदनTue, 25 March 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on
लंदन के हाइड पार्क में साड़ी और चप्पलों में जॉगिंग कर रहीं ममता बनर्जी, देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंदन के हाइड पार्क में सफेद साड़ी और चप्पलों में जॉगिंग करते हुए देखा गया। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कुणाल घोष ने उनकी लंदन यात्रा की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनमें मुख्यमंत्री को बकिंघम पैलेस से लेकर हाइड पार्क तक घूमते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने सफेद बॉर्डर वाली हरे रंग की साड़ी और अपनी पहचान बनी सफेद चप्पलें पहनी थीं। लंदन की ठंड से बचने के लिए उन्होंने काले रंग का कार्डिगन और शॉल भी लिया था। यह ‘वॉर्म-अप’ सेशन था, जिसकी जानकारी TMC नेता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर दी। घोष ने लिखा, "मुख्यमंत्री के अनुसार, आज यह केवल वॉक नहीं, बल्कि वॉर्म-अप है।" वीडियो में ममता बनर्जी को ‘बैक-वॉकिंग’ करते और ताली बजाते भी देखा गया।

यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी किसी विदेशी दौरे पर जॉगिंग करती नजर आई हैं। 2023 में अपने स्पेन दौरे के दौरान भी उन्होंने मैड्रिड में साड़ी और चप्पलों में जॉगिंग की थी। उस समय उन्होंने ‘स्वस्थ रहने’ का संदेश दिया था।

ब्रिटेन से संबंध मजबूत करने की ममता बनर्जी की पहल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को आधिकारिक यात्रा पर लंदन पहुंचीं। यह यात्रा बंगाल और ब्रिटेन के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ममता बनर्जी ने लिखा, “जैसे ही हम लंदन पहुंचे, हमने एक ऐसे शहर में कदम रखा, जो कोलकाता की तरह अपने अतीत की विरासत के साथ-साथ वर्तमान की ऊर्जा को भी संजोए हुए है। दिनभर की बैठकों से पहले मैंने इस ऐतिहासिक शहर के आकर्षण को महसूस किया।"

उन्होंने कहा कि बंगाल और ब्रिटेन के संबंध सदियों पुराने हैं, जो इतिहास, संस्कृति और व्यापार में गहराई से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस यात्रा को बंगाल और ब्रिटेन के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।