Pikachu took to the streets in Turkey to protest against President Erdogan seen running away तुर्किए में राष्ट्रपति एर्दोगान के खिलाफ सड़क पर उतरा पिकाचू, भागते हुए आया नजर; VIDEO, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pikachu took to the streets in Turkey to protest against President Erdogan seen running away

तुर्किए में राष्ट्रपति एर्दोगान के खिलाफ सड़क पर उतरा पिकाचू, भागते हुए आया नजर; VIDEO

  • तुर्किए में राजधानी इंस्तांबुल के मेयर की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन्हीं प्रदर्शनों के बीच में एक शख्स पिकाचू की ड्रेस पहनकर पहुंच गया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की तो गिरफ्तारी से बचने के लिए लोगों के साथ में पिकाचू की ड्रेस पहने शख्स भी भागने लगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
तुर्किए में राष्ट्रपति एर्दोगान के खिलाफ सड़क पर उतरा पिकाचू, भागते हुए आया नजर; VIDEO

तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल में मेयर एकरेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के विरोध में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इन्हीं प्रदर्शनों के बीच अंताल्या नामक एक जगह पर बच्चों के बीच में लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर पिकाचू की ड्रेस पहने एक व्यक्ति पुलिस से बचने के प्रयास में भागता नजर आया। मेयर एकरेम को तुर्किए के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन का प्रमुख राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी माना जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कई सौ लोगों की भीड़ एर्दोगन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ती है। इन्हें रोकने के लिए पुलिस पानी की बौछारों का प्रयोग करती है। इसी दौरान लोगों की भाग-दौड़ में पिकाचू की ड्रेस पहने हुए व्यक्ति भी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागता हुआ नजर आता है।

आपको बता दें कि मेयर एकरैम की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन करना जारी रखा है। करीब 2000 लोगों को तुर्किए की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एकरैम को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है लेकिन उनके समर्थकों का मानना है कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

पिकाचू की ड्रेस पहने इस व्यक्ति का वीडियो मेयर एकरैम की राजनीतिक पार्टी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी द्वारा साझा किया गया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि पुलिस ने हमारे ऊपर जो मिर्च का स्प्रे किया है उससे पिकाचू को भी भागना पड़ा। आपको बता दें कि तुर्किए में चल रहे चुनावों में एक्रेम राष्ट्रपति एर्दोगन से आगे चल रहे थे, लेकिन एक अदालत ने कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इसके बाद पूरे देश में आंदोलन तेज हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।