us news Donald trump on third time running for a president असंभव को संभव करने की कोशिश में डोनाल्ड ट्रंप, खोज रहे तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के तरीके, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़us news Donald trump on third time running for a president

असंभव को संभव करने की कोशिश में डोनाल्ड ट्रंप, खोज रहे तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के तरीके

  • संविधान का 22वां संशोधन 1951 में राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के लगातार चार बार निर्वाचित होने के बाद जोड़ा गया था। इसमें कहा गया है कि 'कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति के पद पर दो बार से अधिक नहीं चुना जाएगा।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
असंभव को संभव करने की कोशिश में डोनाल्ड ट्रंप, खोज रहे तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के तरीके

राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के कुछ महीनों में ही डोनाल्ड ट्रंप तीसरी पारी की तैयारियां करते नजर आ रहे हैं। रविवार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया है कि वह तीसरी बार राष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। खास बात है कि अमेरिका के संविधान में एक राष्ट्रपति को दो कार्यकाल तक पद पर रहने की अनुमति है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनबीसी को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, 'कुछ तरीके हैं, जिनके जरिए आप ऐसा कर सकते हैं।' हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि अभी तीसरे कार्यकाल में बात करना काफी जल्दबाजी है। जब संविधान के जरिए ऐसी संभावना पर सवाल किया गया कि क्या वह मौजूदा उपराष्ट्रपति जेडी वैंस को राष्ट्रपति चुनाव के लिए खड़ा करेंगे और फिर ट्रंप को 'बैटन' पकड़ा देंगे।

इसपर ट्रंप ने कहा, 'हां यह एक तरीका है, लेकिन अन्य भी हैं। कुछ और तरीके भी हैं।' हालांकि, उन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर बात नहीं की। अमेरिका के संविधान के 22वें संशोधन में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति पद पर नहीं रह सकता है।

संविधान का 22वां संशोधन 1951 में राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के लगातार चार बार निर्वाचित होने के बाद जोड़ा गया था। इसमें कहा गया है कि 'कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति के पद पर दो बार से अधिक नहीं चुना जाएगा।'

ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के अंत में 82 वर्ष के हो जाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह उस समय "देश की सबसे कठिन नौकरी" में सेवाएं देना जारी रखना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा, 'देखिए मुझे काम करना पसंद है।'

अमेरिका की जनता का क्या है मूड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप का दावा है कि अमेरिकी मतदाता उनके तीसरी बार चुनाव लड़ने से सहमत होंगे। जबकि, गैलप पोल का डेटा बताता है कि ट्रंप के खाते में 47 फीसदी अप्रूवल रेटिंग है। इससे पहले भी वह तीसरे कार्यकाल की संभावनाओं पर खुलकर बात कर चुके हैं। जनवरी में हाउस रिपब्लिकन रिट्रीट में उन्होंने कहा था, 'क्या मुझे दोबारा चुनाव लड़ने की अनुमति होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।