18 हजार अवैध भारतीय यहां हैं, वापस बुलाइए; अमेरिका ने जयशंकर से मीटिंग में उठाया सवाल
- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की है। इस दौरान रूबियो ने जयशंकर के सामने अवैध प्रवासियों का मुद्दा भी उठाया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद अमेरिका ने पहली द्विपक्षीय बैठक भारत के साथ की है। मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कार्यभार संभालने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। कूटनीतिक रूप से अहम माने जा रहे इस बैठक के दौरान दोनों देशों से खास तौर पर रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा की। वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाते हुए जयशंकर के सामने अपनी चिंता रखी है।
इस बैठक के दौरान भारत के अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर अमेरिका ने कहा है कि दोनों देश आपसी बातचीत के जरिए हल निकालने की उम्मीद है । इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि अगर भारत अपने आप ही लोगों को वापस लेने की पेशकश करता है तो इसे सद्भावना का प्रतीक माना जाएगा। गौरतलब है कि अमेरिका ने लगभग 18000 अवैध भारतीयों की पहचान की है, जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं और इन्हें वापस भारत भेजा जाएगा।
बैठक को लेकर जयशंकर ने कहा कि वह रुबियो से हुई द्विपक्षीय मुलाकात को लेकर वह खुश हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा की है। जयशंकर ने कहा है कि रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की उम्मीद है। वहीं जयशंकर के साथ रुबियो की बैठक को लेकर विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों ने अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। इसके अलावा इंडो पेसिफिक और चीन की आक्रामकता को लेकर भी बातचीत हुई।
रिपोर्ट: प्रशांत झा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।